November 16, 2024

*नागरिक अस्पताल डलहौजी को दिल्ली में सम्मान*

0


डलहौजी / राजेश्वर बहल

कायाकल्प योजना के तहत वर्ष 2018-19 में प्रदेश के 12 जिलों को पछाड़कर पहले नंबर पर रहे नागरिक अस्पताल डलहौजी को दिल्ली में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कायाकल्प पुरस्कार समारोह में अवार्ड व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया है। समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन द्वारा नागरिक अस्पताल डलहौजी के प्रभारी डॉ बिपिन ठाकुर को अवार्ड व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया इस मौके पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे भी विशेष रूप से मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि कायाकल्प योजना के तहत नागरिक अस्पताल डलहौजी को स्वच्छता सहित अन्य कई महत्वपूर्ण बिदुओं पर हुए निरिक्षण में प्रदेश भर में पहले स्थान पर रहा था। इससे पहले नागरिक अस्पताल डलहौजी को राज्य सरकार की तरफ से अवार्ड,प्रशस्ति-पत्र व 25 लाख रुपये की इनामी राशि भी भेंट की जा चुकी है वहीं दिल्ली में आयोजित समारोह के दौरान अवार्ड व् प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने के पश्चात डॉ बिपिन ठाकुर ने उन्होंने इस अवार्ड को सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम भावना को समर्पित किया। उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि किसी भी संस्था को ऊंचा उठाने के लिए पूरी टीम की कड़ी मेहनत और लगन का होना बहुत जरूरी है। डॉ ठाकुर ने इस सफलता का श्रेय अस्पताल के कर्मठ स्टाफ को दिया है अस्पताल का पूरा स्टाफ बधाई का पात्र है मानव संसाधनों के अभाव में भी सरकार द्वारा जारी की गई विभिन्न कल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं को पूर्ण रूप से क्रियान्वित करने में सफल हुए है शिखर में बने रहने के लिए उनका यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा। उधर अस्पताल के कर्मचारियों का कहना है कि यह उपलब्धि एसएमओ डॉ बिपिन ठाकुर के बेहतर दिशा निर्देश व कुशल प्रबंधन के कारण मिली है जोकि क्षेत्र ही नही बल्कि जिला के लिए गौरव का विषय है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *