डीडीएएच ने डेयरी फार्मिंग व वार्मिंग कम्पोस्टिंग प्रशिक्षण की समाप्ति पर वितरित किए सर्टिफिकेट
फतेहाबाद / 2 मार्च / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ के मार्गदर्शन में सरकार की योजनानुसार स्थानीय पंचायत भवन में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान संचालित किया जा रहा है। यह संस्थान बेरोजगार युवक-युवतियों को संस्थान के निदेशक रमेश कुमार भाटिया के निर्देशन में निशुल्क विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण उपलब्ध करवा रहा है, ताकि युवा अपना स्वयं का रोजगार चला सके।
मंगलवार को संस्थान द्वारा स्थानीय पंचायत भवन में 34 प्रतिभागियों को डेयरी फार्मिंग व वार्मिंग कम्पोस्टिंग प्रशिक्षण कोर्स की समाप्ति पर पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. काशीराम व संस्थान के निदेशक रमेश कुमार भाटिया ने बच्चों को सर्टिफिकेट वितरित किए। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अपना रोजगार शुरु करने के लिए प्रेरित किया और विभागीय योजनओं का लाभ उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार स्थापित करने में बैंक हमेशा प्रतिभागियों के साथ है। इस मौके पर ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक रमेश कुमार भाटिया ने कहा कि उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ के कुशल मार्गदर्शन में यह संस्थान सुचारू रूप से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि गांव में ही स्वरोजगार चलाने के लिए संस्थान उनके साथ है। संस्थान द्वारा अभी तक 198 बैच 4695 युवक-युवतियों को विभिन्न प्रकार की ट्रेनिंग दी गई है, इनमें से 1199 युवक-युवतियों को बैंक दवारा लोन दिया गया जबकि 1938 युवक-युवतियों ने रोजगार शुरु किया है