दडूही पंचायत को हमीरपुर नगर निगम के दायरे से बाहर रखा जाए : ऊषा बिरला
हमीरपुर / 25 नवंबर / रजनीश शर्मा //
बेशक अभी नगरनिगम हमीरपुर की अधिसूचना जारी नहीं हुई है लेकिन हमीरपुर नगर की आसपास की पंचायतों में सुगबुगाहट बढ़ गई है। सोमवार को ग्राम पंचायत दडूही के निवासियों ने उपायुक्त से मिल नगर निगम क्षेत्र से बाहर रखने के लिए ज्ञापन प्रधान सचिव शहरी विकास विभाग को भेजा । ज्ञापन में कहा गया है कि हम सभी ग्राम पंचायत दडूही के निवासी निवेदन करते है कि ग्राम पंचायत दडूही को निगम निगम से बाहर किया जाए, क्योंकि नगर निगम में आने से लाभ कम और नुक्सान ज्यादा है। पंचायत प्रधान उषा बिरला ने बताया कि पंचायत वह सभी कार्य करने में सक्षम है जो लोगों की सुविधा के लिए होने चाहिए। लोगों की मलकियती भूमि और जंगलात भूमि में पंचायतें कार्य नहीं कर सकती है।
जोकि नगर निगम भी नहीं कर पाऐगा। उन्होंने बताया कि पंचायत में गरीब तबके के लोग बहुत है. जोकि नगर निगम के हिसाब से कोई भी टैक्स नहीं दे सकते है। लोगों की छोटे छोटे काम और उनकी समस्याएं पंचायत की 9 या 10 लोगों की टीम बड़ी आसानी व आराम से सुलझाती है। लेकिन नगर निगम में आने से बार्ड में एक ही पार्षद होगा, जोकि पंचायत की तरह सभी की समस्याओं को सुलझाने में सक्षम नहीं होगा, और उसे हर छोटे छोटे काम के लिए जिला कार्यालय में आना पड़ेगा। इस मौके पर उप प्रधान दलजीत फ़िल्लू राम ,जगरनाथ,, रूपलाल, वार्ड पंच रघुबीर, करमचंद, कुलदीप , आशा रेणु, शशि, कर्मसिंह, प्रकाश चंद, महिला मंडल प्रधान शकुंतला, ऊषा देवी मौजूद रहे।