Site icon NewSuperBharat

डालसा द्वारा घरेलू हिंसा की सुरक्षा विषय पर आयाजित किया जागरूकता शिविर

झज्जर / 23 फरवरी / न्यू सुपर भारत


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पंजाब नेशनल बैंक द्वारा चलाए जा रहे ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में एक कानूनी जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस जागरूकता शिविर में घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा विषय पर किया गया। आर.एस.ई.टी.आई. में इस समय 35 महिला प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है । जागरुकता शिविर के विषय में जानकारी देते हुए डालसा सचिव अंकिता शर्मा ने बताया कि 35 महिलाओं के समूह को घरेलू हिंसा से महिलाओ की सुरक्षा अधिनियम के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। डालसा सचिव अंकिता शर्मा ने अधिनियम पर विस्तार से चर्चा करते हुए घरेलू हिंसा, घरेलू संबध, घरेलू हिंसा के प्रकार, पीडि़ता को मिल सकने वाले विभिन्न आदेशों जैसे उत्पीडन बंद करने का आदेश, मुआवजा, इलाज का खर्च आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई । इसके अतिरिक्त सुरक्षा अधिकारी और सेवा प्रदाता का भी उल्लेख किया गया। जागरुकता शिविर का आयोजन इस अवसर पर लीड बैंक मैनेजर मनीष कुमार भी उपस्थित रहे। शिविर के अंत में उपस्थित सभी की शंकाओं का समाधान भी किया गया।

Exit mobile version