नारायणगढ़ / 20 फरवरी / न्यू सुपर भारत
डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल नारायणगढ में ट्यूबर क्युलोसिस जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । विद्यालय प्रधानाचार्या मीनाक्षी डोगरा ने स्वास्थ्य विभाग नारायणगढ की टीम तरसेम लाल, राजेश एवं रजनी गुप्ता का स्वागत किया । स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विद्यार्थियों को टी.बी. की बीमारी, लक्षण तथा बचाव के उपायों से अवगत करवाया । स्कूल में इस उपलक्ष में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के लगभग 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया । निर्णायक मंडल की भूमिका स्वास्थ्य विभाग की टीम व डी.ए.वी. के शिक्षकों ने निभाई ।
प्रतियोगिता में कक्षा बारहवीं की मिनियन पाल ने प्रथम स्थान, कक्षा दसवीं की गुराशिश कौर ने द्वतीय स्थान तथा कक्षा ग्यारहवीं की नवनीत कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी डोगरा ने विजित छात्रों को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी और उपस्थित स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों का धन्यवाद किया । कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा विजित छात्रों को पारितोषिक व नकद ईनाम देकर प्रोत्साहित किया गया ।