UCO Bank द्वारा Bilaspur में ग्राहक उन्मुखी एवं जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन
बिलासपुर / 8 जून / न्यू सुपर भारत
बिलासपुर जिले के अग्रणी बैंक यूको बैंक को भारत सरकार, वित्त मंत्रालय ने बिलासपुर क्षेत्र की आम जनता के लिए बैंकिंग गतिविधियों से संबंधित यह विशेष ग्राहक जनसंपर्क कार्यक्रम के अंतर्गत आज बिलासपुर के किसान भवन में बिलासपुर जिले में ग्राहकों के लिए यूको बैंक द्वारा ग्राहक उन्मुखी एवं जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सदर उप मंडल अधिकारी (ना.) रामेश्वर दास ने की ।
इस अवसर पर श्री अशोक कुमार गुप्ता, अग्रणी जिला प्रबंधक, बिलासपुर, ने कहा कि वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवाओं के विभाग के निर्देशों के अनुसार, भारत सरकार क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव आइकोनिक सप्ताह 6 से 12 जून 2022 तक मनाया जा रहा है ।
इस अवसर पर श्री अशोक कुमार गुप्ता, अग्रणी जिला प्रबंधक, बिलासपुर, ने संबोधित करते हुए ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाएं जैसे बचत खाता खोलने, चालू खाता खोलने, आत्म निर्भर योजनाओं के तहत ऋण, कृषि ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड, कार खरीदने हेतु ऋण, गृह ऋण, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम के तहत ऋणों प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, प्राथमिकता क्षेत्र ऋण, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, किसान और अन्य कृषि उत्पाद हेतु ऋण ,ई-बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम कार्ड, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, पी.पी.एफ खाते, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा आदि योजनाओं की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान ही पात्र ग्राहकों को ऋण सुविधा उपलब्ध कराई गई।
सम्मेलन के दौरान डीडीएम नाबार्ड सतपाल चौधरी ने पी.एम.फार्मलाइजेशन आफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राईजेज़ की आवश्यक जानकारी दी।
इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक शिमला के जिला विकास अधिकारी भरत राज आनंद ने ग्राहकों को डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव हेतु सचेत किया ताकि अनिभिज्ञता के रहते कोई भी ग्राहक डिजिटल धोखाधड़ी का शिकार न बनें ।
इस अवसर पर यूको आरसेटी बिलासपुर के निदेशक एम.आर.भारद्वाज, वित्तीय साक्षरता सलाहकार यूको बैंक बिलासपुर बिशन दास संख्यान, डीडीएम नाबार्ड सतपाल चौधरी तथा अन्य विभागों के प्रमुख भी उपस्थित रहे। सम्मेलन के दौरान बिलासपुर जिले की यूको बैंक के साथ-साथ सभी सरकारी व सहकारी बैंक शाखाओं के शाखा प्रबंधक व बैंकों जिला समन्वयक अधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 350 लोगों ने भाग लिया व विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली।