Site icon NewSuperBharat

टेक्सी चालक हत्याकांड को लेकर बाहरी राज्यों की पुलिस से अप्रोच कर रही पुलिस – रणधीर सिंह

 हर पहलू को साईंटिफिक तरीकेे से जांचा जा रहा

पुलिस कारवाई से असंतुष्ट ग्रामीणों ने पपरोला बैजनाथ मेंं किया प्रदर्शन,

चक्का जाम करने की दी चेतावनी  

बैजनाथ / 04 अक्तूबर / ( गौरव)  :

देहरा के  रानीताल के  बाथू पुल के पास टैक्सी चालक के हत्याकांड का पटाक्षेप करने को लेकर रानीताल की पुलिस मृतक के परिजनों से ज्यादा चितिंत है व जिला कांगड़ा से लेकर बाहरी राज्यों तक हम अप्र्रोच कर रहे हैं। ये बात रानीताल के डीएसपी रणधीर सिंह ने कही।

डीएसपी ने बताया कि घटनास्थल से मिलीं तीन गोलियों को फोरेंसिक लैब भिजवाया गया है। इसके साथ ही पंजाब व दिल्ली पुलिस से सपंर्क साधे गए हैं व बैजनाथ से लेकर कांगड़ा, रानीताल व पंजाब बेरियर में सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है। डीएसपी ने बताया कि पुलिस के पास इस हत्याकांड को लेकर कोई क्लू नहीं, लेकिन हर पहलु को गहनता से साईंटिफि क तरीके से छानबीन की जा रही है। इस मामले को लेकर कई लोगों से पूछताछ भी की जा चुकी है व चड़ीगढ़ व दिल्ली में भी पुलिस टीम दबिश दे चुकी है। उन्होंने बताया कि मामले को सुलझाने के लिए पुलिस विभाग एवीडेंस को लिंंक करने के लिए हरसंभव प्र्रयास कर रही है। बैजनाथ में हुए आज प्रदर्शन को लेकर डीएसपी रानीताल ने कहा कि परिजनों में विभाग के प्रति रोष होगा, जिससे वे सहमत हेें, लेकिन सच्चाई ये भी है कि पुलिस इस मामले को सुलझाने के लिए कई रातों से सोई तक नहीं हैं। 14 दिन बीतने के बाद कारवाई न होने पर गुस्साए ग्रामीण व टैक्सी यूनियन – नौरी निवासी व टैक्सी चालक अश्वनी की मौत के 14 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक पुलिस के हाथ कोई कामयाबी नहीं मिल पाई है व इसी के प्रति रोष जताते हुए शुक्रवार आज नौरी पंचायत के ग्रामीणों ने पंचायत प्रधान विजय कुमार की अगुवाई में पपरोला से बैजनाथ तक पैदल मार्च कर पुलिस विभाग व एक स्थानीय नेता के खिलाफ  जमकर नारेबाजी की। ग्र्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर स्पष्ट किया कि अगर 10 दिनों के भीतर इस हत्यााकांड को सुलझाया ना गया तो ग्रामीण पपरोला या चौबीन चौक पर चक्का जाम करने से पीछे नहीं हटेंगे। वहीं आजाद टैक्सी यूनियन के प्रधान सतपाल ने कहा कि टैक्सी चालक सरकार को टैक्स अदा करते हैं लेकिन सरकार को चालकों की सुरक्षा का जिमा भी लेना चाहिए, अन्यथा बाहरी राज्यों में टेक्सी चलाना मुश्किल हो जाएगा। उधर, बैजनाथ के डीएसपी प्र्रताप सिंह ने बताया कि बैजनाथ पुलिस रानीताल व हरिपुर पुलिस के संपर्क में है व हम उनकी मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये संगीन मामला है व इस मामले की तारें बाहरी राज्यों से जुडी प्रतीत हो रही हैं व जल्द ही इस मामले का जल्द पटाक्षेप होगा। यह था मामला- पुलिस स्टेशन हरिपुर के तहत पड़ती पुलिस चौकी रानीताल के तहत बाथू पुल के पास एक टैक्सी ड्राईवर का शव बरामद हुआ था। युवक का शव मर्डर के बाद वहां फैंका गया था। जिसकी पहचान 32 वर्षीय अश्वनी पुत्र मोहन सिंह निवासी नौरी पढियारखर के रूप में हुई थी। जबकि माबाइल लोकशन के आधार पर उक्त टैक्सी चालक का शव रानीतल के पास बरामद किया गया था। मामले की जांच के पता चला था कि चालक को तीन गोलियां सिर व छाती पर मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी। जबकि लूटेरे उसकी नई कार को लेकर फरार हो गए थे। जिनका अभी तक कुछ भी पता नहीं चल सका है।

Exit mobile version