January 11, 2025

ऋण उन्मुखी कदम एवं ग्राहक संपर्क कार्यक्रम आयोजित

0

सोलन / 08 जून / न्यू सुपर भारत

केन्द्रीय वित्त मंत्रालय के दिशा-निर्देशानुसार 6 जून से 12 जून, 2022 तक ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में आज यहां सोलन में सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के सौजन्य से ‘ऋण उन्मुखी कदम एवं ग्राहक संपर्क कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने की।
आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आईकॉनिक सप्ताह का आयोजन भी देशभर में किया जा रहा है।

कृतिका कुलहरी ने इस अवसर पर कहा कि देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर वित्तीय सेवाएं से सम्बन्धित कार्यक्रमों का आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि देश एवं प्रदेश में विशेष रूप से रोज़गार एवं स्वरोज़गार से सम्बन्धित कार्यों में बैंक से प्राप्त ऋण परियोजनाओं को नई दिशा प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि यदि बैंक अपने ग्राहक को परियोजना की जानकारी और समय पर ऋण प्रदान करने में सक्रिय भूमिका निभाएं तो युवाओं को समय पर लाभ मिलाता है तथा रोज़गार एवं स्वरोज़गार के बेहतर अवसर सृजित होते है।

उन्होंने आग्रह किया कि समस्त बैंकर्ज मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना तथा प्रधानमंत्री रोज़गार योजना जैसी रोज़ागारन्मुखी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि पात्र लोग इनसे समय पर लाभान्वित हो सके।

उपायुक्त ने कहा कि विश्वव्यापी कोविड-19 संकट के कारण आई मंदी से उभरने में बैंकर्ज को अपनी सक्रिय भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि बैंकर्ज योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर पात्र लोगों को स्वरोज़गार के लिए हर सम्भव सहायता प्रदान करें। उन्होंने सोलन जिला में कार्यरत विभिन्न बैंक के अधिकारियों से आग्रह किया कि वे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग स्थापित करने के लिए पात्रता अनुसार ऋण शीघ्र स्वीकृत करें ताकि युवा उद्यमी समय पर लाभ प्राप्त कर अपना व्यवसाय आरम्भ कर सकें। उन्होंने कहा कि सभी बैंकर्ज अपना लक्ष्य निर्धारित करें तथा विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र लोगों को अविलम्ब ऋण स्वीकृत करें।

कृतिका कुलहरी ने कहा कि कोविड-19 के कारण उत्पन्न खतरे के मध्य वर्तमान में युवा शक्ति को सही दिशा प्रदान करना और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के माध्यम से आर्थिकी को सुदृढ़ करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक व्यक्तियों को जोड़ा जाए।

उपायुक्त ने कार्यक्रम में 24 पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृत ऋण प्रपत्र वितरित किए।

इस अवसर पर जानकारी दी गई कि आईकॉनिक सप्ताह कार्यक्रम के तहत जिला सोलन के 18 बैंकों द्वारा पात्र 1034 लाभार्थियों को 55.69 करोड़ रुपए के ऋण स्वीकृत किए जा चुके हैं। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 358, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 282 तथा अटल पेंशन योजना के तहत 212 लाभार्थियों को जोड़ा गया हैं।  

इससे पूर्व जि़ला के अग्रणी बैंक यूको बैंक के प्रबंधक के.के. जसवाल, उप निदेशक कृषि डी.पी. गौतम, डीडीएम नाबार्ड अशोक चौहान, उप महा प्रबंधक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया रजनीश शर्मा ने अपने विभाग एवं बैंक से सम्बन्धित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि तथा पात्र लाभार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *