Site icon NewSuperBharat

10 हजार एफपीओ बनने से आएगा सकारात्मक बदलावः भारद्वाज

ऊना / 7 अगस्त / न्यू सुपर भारत

शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शनिवार देर सांय अपने विभागीय अधिकारियों के साथ ऊना परिधि गृह में बैठक कर विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। सुरेश भारद्वाज ने ऊना नगर परिषद के पार्षदों व अधिकारियों से बात की, जिस पर नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी ने स्टाफ की कमी का मुद्दा उठाया।

शहरी विकास मंत्री ने इस समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया और शहरी निकायों के माध्यम से किए जा रहे विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी हासिल की। बैठक में छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सुरेश भारद्वाज ने सहकारिता विभाग के अधिकारियों को सोसाइटियों के संचालन में पारदर्शिता के साथ कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सहकार एक बहुत बड़ा सैक्टर है और समाज का एक बहुत बड़ा वर्ग इससे जुड़ा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 10,000 कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) कृषि क्षेत्र में बनाने का फैसला लिया है, जो क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। उन्होंने कहा कि सहकार केंद्र सरकार की प्राथमिकता है, इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमित शाह को सहकारिता मंत्रालय दिया गया। सुरेश भारद्वाज ने नगर नियोजन विभाग के अधिकारियों के साथ ही विभिन्न कार्यों को विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा, नगर परिषद ऊना की अध्यक्ष पुष्पा देवी, विभिन्न पार्षद तथा अधिकारी उपस्थित रहे। 

Exit mobile version