February 23, 2025

नंगल कला में 22 लाख के क्रैश बैरियर बन रहे जीवन रक्षक

0

ऊना / 4 फरवरी / न्यू सुपर भारत

हरोली उपमंडल के तहत आने वाले नंगल कलां में क्रीमिका उद्योग के पास प्रदेश सरकार के माध्यम से 22 लाख रुपए की लागत से लगाए गए क्रैश बैरियर जीवन रक्षक सिद्ध हो रहे हैं। ब्लैक स्पॉट घोषित इस स्थान पर मौजूदा प्रदेश सरकार के कार्यकाल में 22 लाख से क्रैश बैरियर स्थापित किए। क्रैश बैरियर लगने के बाद इस स्थान पर दो दुर्घटनाएं हुईं, लेकिन कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ।

स्थानीय निवासी इन क्रैश बैरियर का निर्माण करने के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के साथ-साथ एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार का धन्यवाद व्यक्त कर रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यहां पर एक स्कूल भी है तथा सड़क हादसे होने की स्थिति में स्कूली बच्चों को भी खतरा रहता था, लेकिन सरकार के प्रयासों से अब हालात बेहतर हो गए हैं।इस बारे जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में संवेदनशील सरकार काम कर रही है।

विकास का अर्थ केवल बड़े-बड़े भवनों का निर्माण ही नहीं बल्कि लोगों का सर्वांगीण विकास है, जिसमें उन्हें आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ उनके जीवन को बेहतर बनाने का भी प्रयास होना चाहिए। इसी दिशा में नंगल कलां में क्रैश बैरियर का निर्माण किया गया, जो आज जीवन रक्षक बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्रैश बैरियर बनने के बाद किसी भी सड़क दुर्घटना में किसी भी जान नहीं गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *