कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर सुंदरनगर बाईपास पर पड़ी दरारें
मंडी / 04 जुलाई / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद कीरतपुर-मनाली फोरलेन एक बार फिर खतरे में पड़ गया है. करीब 90 करोड़ रुपये की लागत से बना सुंदरनगर बाईपास धंसने लगा है। इसे एहतियात के तौर पर एक लेन को बंद कर दिया गया है.
सुंदरनगर के पुंघ में बाईपास पर सड़क के बीच और सड़क किनारे पैरापिट के निचले हिस्से में बड़ी-बड़ी दरारें आने लगीं। प्रदेश में इन दिनों हर दिन बारिश हो रही है.
बता दें कि कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर पुंग से सुंदरनगर के नौलखा तक बाईपास सड़क का निर्माण किया गया है। 19 जून को वाहनों की आवाजाही शुरू हुई थी। लेकिन अब एक लेन बंद कर दी गई है.
10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से किरतपुर से सुंदरनगर के पुंग तक फोरलेन का उद्घाटन किया। लेकिन सुंदरनगर से मनाली तक फोरलेन पर काम जारी है. इसलिए सुंदरनगर बाईपास अभी तक नहीं खोला गया है।