ऊना / 17 जनवरी / न्यू सुपर भारत
प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के दरबार में मंगलवार को दोपहर के समय सीपीएस एवं सोलन के दून विधानसभा से विधायक राम कुमार चैधरी ने मां के दरबार में हाजिरी भरी। इस मौके पर चिंतपूर्णी मंदिर पुजारी अजय कालिया ने वैदिक मंत्रों का उच्चारण कर पूजा-अर्चना करवाई। उसके उपरांत मंदिर में स्थित पावन वटवृक्ष को मोली धागा बांधा और हवन कुंड में आहुतियां डाली। मंदिर अधिकारी बलवंत सिंह ने माता की चुनरी और फोटो देकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। उन्होंने माता चिंतपूर्णी के दरबार में हाजिरी भरने के बारे में कहा दैवीय शक्तियों का आशीर्वाद भी जरूरी है दैवी शक्तियों के आशीर्वाद से ही संसार चल रहा है।