January 10, 2025

दुधारू गाय के साथ गौशाला आग में जलकर खाक

0

गौशाला में आग लगने से हुआ नुकसान

नूरपुर / 28 नवंबर / रघुनाथ शर्मा /

पंचायत के वार्ड नंबर 3 के सुच्चा सिंह की गौशाला में आग लगने से वहां बंधी दुधारू गाय भी आग की चपेट में आ गई। पंचायत के उप प्रधान संदेश डडवाल ने बताया कि आग की लपटों से गाय की जलकर मौत हो गई, और इसके अलावा गौशाला में रखा अनाज भी जलकर खाक हो गया। संदेश डडवाल ने बताया कि सुच्चा सिंह अपाहिज हैं और उनके परिवार का खर्चा उनकी पत्नी द्वारा छोटे-मोटे कार्य करके उठाया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से परिवार की आर्थिक सहायता की मांग की है।

गुरसिमर सिंह, एसडीएम नूरपुर ने बताया कि मौके पर राजस्व विभाग के पटवारी को भेजा गया है, जो हादसे में हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट पेश करेगा। नियमानुसार परिवार को आर्थिक मदद मुहैया करवाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *