बेहतर ढंग से कोरोना की पहली व दूसरी लहर से मजबूती से लड़े, तीसरी लहर की संभावना पर भी सजग है प्रशासन: डीसी
झज्जर / 03 जून / न्यू सुपर भारत
कोरोना महामारी की पहली व दूसरी लहर में झज्जर जिला प्रशासन गंभीरता से लड़ा हैं और सभी लोगों के सहयोग की बदौलत ही हम इसे काबू पाने में सफल रहे हैं। यह बात डीसी जितेंद्र कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि इस महामारी से बचाव के लिए प्रशासनिक स्तर पर पुख्ता प्रबंध भविष्य के लिए भी किये जा रहे हैं।
डीसी जितेंद्र कुमार ने कहा कि चुनौती अभी खत्म नहीं हुई है और किसी भी तरह की तीसरी संभावित लहर की संभावना को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क एवं सजग है। उन्होंने कहा कि इससे निपटने के लिए भी जिला प्रशासन हर स्तर पर पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने जनहित में जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा मामले अप्रैल माह में आये और जरूरत अनुसार पूरे स्वास्थ्य सुरक्षात्मक ढंग से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई।
उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में जिला में कोरोना संक्रमित केस की संख्या अब सीमित हो गई है और दिनों दिन रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है। उन्होंने बताया कि जिला में ऑक्सीजन की आपूर्ति जरूरत अनुसार हो रही है। अब भविष्य में भी किसी रूप से भी ऑक्सीजन के कारण कोई परेशानी न हो इसके लिए झज्जर नागरिक अस्पताल में 500 लीटर प्रति मिनट व बहादुरगढ़ नागरिक अस्पताल में 1000 लीटर प्रति मिनट के ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किये जा रहे हैं। इसके साथ ही सीएसआर के तहत भी ऑक्सीजन प्लांट प्रस्तावित हैं।
डीसी ने बताया कि मरीजों के लिए जिला में पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर और सिलेंडर भी मौजूद हैं। कोरोना वैक्सिनेशन को लेकर जिला में विशेष रूप से फोकस है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण को लेकर अलग-अलग जगह से शेड्यूल तय किए जाते हैं और इनके अनुसार ही टीकाकरण किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जरूरत के अनुसार गांव में विलेज आइसोलेशन सेंटर बनाए गए हैं। डीसी ने कहा कि तीसरी संभावित लहर बच्चों को ज्यादा प्रभावित करने के अनुमान के बाद जिला में बच्चों के लिए भी सुविधाएं बढ़ाने पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है। उन्होंने कहा कि जिला में हाउसहोल्ड का सर्वे भी किया गया है।