ऊना / 16 सितंबर / न्यू सुपर भारत
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ रमन कुमार शर्मा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवर 17 सितंबर को जिला के 70 केन्द्रों पर 18 प्लस के लिए कोविड वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को सीएच बंगाणा, सीएचसी थानाकलां, पीएवसी पिपलू, पीएवसी क्यारियां, एचएससी बौल, एचएससी जोल, पीएचसी लठियाणी, पीएचसी चमियाड़ी, एचएससी बडूही, एचएचसी कोडरा सीएचसी बसदेहड़ा, सीएचसी संतोषगढ़, पीएचसी चलोला, पीएचसी देहलां, एचएचसी बदोली,
एचएचसी कोटला खुर्द, एचएचसी समूरकलां, एचएचसी नंगड़ां, एचएचसी रामपुर, एचएचसी छतरपुर, पीएचसी बसोली, एचएचसी झूड़ोवाल, राधा स्वामी सत्संग घर ऊना, राधा स्वामी सत्संग घर अंब, सीएच चिंतपूर्णी, सीएचसी धुसाड़ा, पीएचसी अरकोट, पीएचसी चुरुड़ू, पीएचसी धर्मशाला महंतां, पीएचसी चकसराय, पीएचसी शिवपुर, एचएससी मुबारिकपुर, एचएचसी ठठल, एचएचसी लोहारा, राधा स्वामी सत्संग घर दियाड़ा, राधा स्वामी सत्संग घर ज्वार, एचएचसी रिपोह मिसरां, जीपी कलरुही,
एचएचसी टकारला, एचएचसी गंगोटी, एचएचसी अंदौरा, सीएच हरोली, सीएचसी दुलैहड़, सीएचसी कुंगड़त, सीएचसी भदसाली, पीएचसी सलोह, पीएचसी कुठारबीत, पीएचसी बढे़ड़ा, पीएचसी पालकवाह, पीएचसी पंजावर, पीएचसी पालकवाह, पीएचसी बाथड़ी, एचएचसी बाथू, एचएचसी सिंगां, पीएचसी खड्ड, राधा स्वामी सत्संग घर ललड़ी, सीएचसी बीटन, राधा स्वामी सत्संग घर गगरेट, सीएचसी दौलतपुर चैक, पीएचसी मरवाड़ी, पीएचसी बढ़ेड़ा राजपूतां, जीएसएसएस भंजाल, एचएससी अंबोटा, एचएचसी नंगल जरियालां, एचएचसी घनारी, एचएचसी बबेहड़, जीएसएसएस भद्रकाली, जीपीएस ओयल, एचएचसी क्यिोड़ी, एचएचसी लोहरली, जीपीएस संघनेई में 18 प्लस लाभार्थियों का कोविड टीकाकरण किया जाएगा।