Site icon NewSuperBharat

आज 59 केंद्रों पर लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन

ऊना / 21 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ रमन कुमार शर्मा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार 22 अक्तूबर को जिला में 59 केन्द्रों पर कोविड वैक्सीनेशन के सत्र आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सीएच अंब, सीएच चिंतपूर्णी, सीएच हरोली, सीएच गगरेट, सीएच बंगाणा, सीएचसी धुसाड़ा, सीएचसी दौलतपुर चैक, सीएचसी बसदेहड़ा, सीएचसी संतोषगढ़, सीएचसी दुलैहड़, सीएचसी भदसाली़, सीएचसी बीटन, सीएचसी थानाकलां, पीएचसी चुरूडू, पीएचसी शिवपुर, पीएचसी चक्कसराय, पीएचसी अकरोट, पीएचसी बढे़ड़ा राजपूतां, पीएचसी अमलैहड़, पीएचसी धर्मशाला महंतां, पीएचसी मरबाड़ी,

पीएचसी देहलां, पीएचसी पंजावर, पीएचसी कुठारबीत, पीएचसी पालकवाह, पीएचसी बाथड़ी, पीएचसी खड्ड, एससी पनोह, एससी बडसाला नारी, एससी बसाल, एससी बसोली, एससी जलग्रां, एससी सनोली, एससी जनकौर, एससी रामपुर, एचएससी ठठल, एचएससी अंदौरा, एचएससी रपोह मिसरां, एचएससी लोहारा, एचएससी घनारी,

एचएससी गोंदपुर बनेहड़ा, एचएससी कांगड़, एचएससी सिंगां, एचएससी कोडरा, एचएससी बडूही, एचएससी चरोली, एचएससी धुंदला, एचएससी परोईयां, एचएससी जोल, नानक द्वारा मैडी, जीपी कलरूही, रावमापा कुठेड़ा जसवालां, जीपीएस कलोह, जीपी भद्रकाली, टाऊन हाल ऊना, पंचायत घर सैंसोवाल, रावमापा लोअर पंडोगा, गुरूद्वारा हीरां के तहत एचएससी क्षेत्रां में 18 प्लस को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।

Exit mobile version