Site icon NewSuperBharat

16 केंद्रों पर लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन

ऊना / 30 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ रमन कुमार शर्मा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि रविवार 31 अक्तूबर को जिला में 16 केन्द्रों पर कोविड वैक्सीनेशन के सत्र आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सीएच हरोली, सीएच बंगाणा, सीएचसी दुलैहड़, सीएचसी भदसाली़, सीएचसी थानाकलां, पीएचसी पालकवाह, पीएचसी रायपुर मैदान, पीएचसी पंजावर, एचएससी सिंगां, एचएससी धुंदला, एचएससी क्यारियां, एचएससी बडूही व जोल, पंचायत घर समनाल, जीएडी ईसपुर व पीएचसी सलोह में 18 प्लस को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।-0-

Exit mobile version