आज 15 केन्द्रों पर लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन
ऊना / 18 सितंबर / न्यू सुपर भारत
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ रमन कुमार शर्मा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि रविवार 19 सितंबर को जिला के 15 केन्द्रों पर 18 प्लस के लिए कोविड वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 19 सितंबर को सीएचसी बसदेहड़ा, एचएससी फतेहवाल, राधा स्वामी सत्संग घर अंब, सीएच चिंतपूर्णी, जीपी कलरूही,
राधा स्वामी सत्संग घर गंगोटी, राधा स्वामी सत्संग घर दियाड़ा, पंचायत घर सूरी, रावमापा किन्नू, सीएच हरोली, सीएचसी कुंगड़त, सीएचसी दुलैहड़, सीएचसी भदसाली, पीएचसी पंजावर व जीपीएस नंगल कलां़ में 18 प्लस लाभार्थियों का कोविड टीकाकरण किया जाएगा।