January 10, 2025

June माह की समाप्ति तक 304466 लोगों का हुआ Covid टीकाकरण वीरवार 1 जुलाई के लिए 22 वैक्सीनेशन केन्द्र स्थापित

0

ऊना / 30 जून / राजन चब्बा-

जिला ऊना में बुधवार को 2445 लोगों को कोविड 19 वैक्सीनेशन का टीका लगाया गया। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ऊना डाॅ. रमण कुमार शर्मा ने बताया कि जिला में जून माह की समाप्ति तक 304466 लोगों का कोविड वैक्सीन का टीकाकरण किया जा चुका है, जिनमें 258060 लोगों को प्रथम तथा 46406 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी हैं।

उन्होंने बताया कि जन साधारण से 146140 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया है और 18 से 44 आयुवर्ग में 97611 को टीकाकरण का लाभ मिल चुका है।इन केन्द्रों पर होगा कोविड टीकाकरणसीएमओ डाॅ. रमण कुमार शर्मा ने बताया कि वीरवार 1 जुलाई को जिला के 22 कोविड वैक्सीनेशन केन्द्रों पर टीकाकरण के सत्र आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खंड थानाकलां के तहत 5 केन्द्रों जीपीएस जोगीपंगा, एचएससी सैली, एचएससी भरमौत, एएचसी मलांगड़ व पंचायत घर चंगर हंडोला, स्वास्थ्य खंड अंब के तहत 4 केन्द्रों राधा स्वामी सत्संग घर अंब, सिविल अस्पताल चिंतपुर्णी, सीएचसी धुसाडा़ व स्वास्थ्य उपकेन्द्र जगननाथ मंदिर, स्वास्थ्य खंड बसदेहड़ा के तहत 2 केन्द्रों पीएचसी देहलां व क्षेत्रीय अस्पताल ऊना, स्वास्थ्य खंड हरोली के तहत 9 केन्द्रों पीएचसी बाथड़ी, पीएचसी पंजावर, पीएचसी बढेड़ा, जीपीएस पालकवाह, सीएच हरोली, सीएचसी दुलेहड़, सीएचसी बीटन, एचएससी बालीवाल व एचएससी नंगलकलां और स्वास्थ्य खंड गगरेट के तहत 2 केन्द्रांे सिविल अस्पताल गगरेट व सीएचसी दौलतपुर चैक में कोविड वैक्सीनेशन का टीका लगाया जाएगा।-000-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *