Site icon NewSuperBharat

कोविड टीकाकरण के लिए 33 केंद्र किए स्थापित

धर्मशाला / 28 जुलाई / न्यू सुपर भारत

कांगड़ा जिला में वीरवार को 18 से अधिक आयुवर्ग तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स
के लिए 33 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इसमें भवारना ब्लाक के भवारना, सुलह, दरंग मारण्डा, डाडासीबा ब्लॉक के डाडासीबा, फतेहपुर ब्लॉक के फतेहपुर, रैहन, मचोट, गंगथ ब्लाक के गंगथ, सदवां, बरण्डा, लदोड़ी, जौंटा, डागला, भलूं, नूरपुर, इंदौरा  ब्लॉक के  इंदौरा,  महाकाल ब्लॉक के तरमेहड़, सलेहड़ा, मनजोटी,

नगरोटा बगवां ब्लॉक के नगरोटा बगवां, पठियार, घर बागनी, नगरोटा सुरियां ब्लॉक के जरोट, हवाल, कुठेड़, शाहपुर ब्लॉक के सिविल अस्पताल शाहपुर/आईटीआई, सामुदायिक भवन धर्मशाला, थुरल ब्लॉक के थुरल, तियारा ब्लॉक के टंडन क्लब कांगड़ा, तियारा पंचायत घर, दाड़ी, और टांडा लाइब्रेरी में कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।


  उपायुक्त डॉ. निपुण जिदंल ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों में सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को चरणबद्व तरीके से वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर 150 के करीब लोगों के लिए वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई।

Exit mobile version