हमीरपुर / 30 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आउटरीच ब्यूरो हमीरपुर द्वारा आज कोविड उपयुक्त व्यवहार और टीकाकरण पर जागरुकता वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार का आयोजन रीजनल आउटरीच ब्यूरो चण्डीगढ़ ने हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और एनएसएस हमीरपुर के सहयोग से किया।
इस वेबिनार में स्वास्थ्य विभाग के जिला टीकाकरण कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रमेश रत्तू ने कहा कि कोविड टीके का कोई भी दुष्प्रभाव नहीं है और लोगों को किसी भी तरह की आशंका या डर के बगैर यह टीका लगवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह टीका कोविड-19 को हराने का प्रमुख हथियार है। उन्होंने बताया कि कोविड का टीका लगवाने से हम कोरोना को हराने में सक्षम हो सकेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि अब 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का भी टीकाकरण आरंभ किया जा रहा है।
अत: इस आयु वर्ग के लोग अपना ऑनलाइन पंजीकरण अवश्य करवाएं।
इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षक यशपाल ने बताया कि हमें घर से बाहर जाते समय मास्क का प्रयोग करना चाहिए, आपस में उचित दूरी बनाई रखनी चाहिए तथा अपने हाथों को धोते रहना चाहिए। उन्होंने कोरोना संक्रमण की आशंका वाले भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, अस्पतालों इत्यादि में दोहरे मास्क के प्रयोग पर भी जोर दिया।
प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए रीजनल आउटरीच ब्यूरो चंडीगढ़ की सहायक निदेशक सपना ने कहा कि टीका और कोविड उपयुक्त व्यवहार से ही कोरोना संक्रमण की श्रंखला को तोड़ा जा सकता है। वेबिनार के समापन सत्र में क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी शिमला अनिल दत्त शर्मा ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया। फील्ड आउटरीच ब्यूरो हमीरपुर के क्षेत्रीय प्रचार सहायक सुरजीत सिंह ने भी सभी वक्ताओं, डा. रमेश रत्तू, स्वास्थ्य शिक्षक यशपाल, एनएसएस कीजिला समन्वयक चंद्ररेखा, प्रभारी सुमीता रानी, टौणी देवी के बाल विकास परियोजना अधिकारी कल्याण सिंह और अन्य प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।