कोविड टीकाकरण के लिए निर्धारित तिथि से दो दिन पूर्व दोपहर से हो सकेगी स्लॉट बुकिंगः उपायुक्त

हमीरपुर / 18 मई / न्यू सुपर भारत
हमीरपुर जिला में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को प्रथम चरण में 17 मई से 31 मई तक टीके लगाए जा रहे हैं। इसके लिए कुल 66 सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। प्रत्येक सत्र के लिए निर्धारित तिथि से दो दिन पूर्व ऑनलाईन माध्यम से स्लॉट बुकिंग अनिवार्य की गई है।
उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि 20 मई के सत्र के लिए 18 मई को दोपहर दो बजे के बाद स्लॉट बुकिंग प्रारम्भ होगी। वहीं 24 मई के सत्र के लिए 22 मई को दोपहर 2.00 बजे, 27 मई को आयोजित सत्र के लिए 25 मई दोपहर 2.00 बजे जबकि 31 मई के सत्र के लिए 29 मई, 2021 को दोपहर दो बजे से स्लॉट की बुकिंग की जा सकेगी। प्रत्येक सत्र में केवल 100 लोगों को ही टीके लगाए जाएंगे और स्लॉट बुक होने के उपरांत उनके मोबाइल पर पुष्टि हेतु एक एसएमएस संदेश भेजा जाएगा। यह संदेश प्राप्त करने वाले लोग ही उस दिन टीकाकरण के लिए पात्र होंगे। शेष लोगों को आगामी चरणों में टीके लगाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए पंजीकरण केवल ऑनलाईन माध्यम से होगा जिसके लिए इच्छुक लोगों को https://www.cowin.gov.in पर जाना होगा। सत्र स्थल पर ऑन द स्पॉट पंजीकरण की व्यवस्था फिलहाल नहीं की गई है। उन्होंने सभी पात्र लोगों से आग्रह किया है कि वे पुष्टि संबंधी संदेश प्राप्त होने के उपरांत ही टीका स्थल पर जाएं, ताकि उन्हें अनावश्यक तौर पर परेशान न होना पड़े और कोविड नियमों की अनुपालना भी सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से लोगों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क लगाने का भी आग्रह किया है।