कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत 23 जून का टीकाकरण शैडयूल
बिलासपुर / 22 जून / न्यू सुपर भारत
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डाॅ0 प्रका्य दडोच ने बताया कि कोविड टीकाकरण को गति देने के लिए सरकार ने सभी पात्र लाभार्थियों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए सभी लाभार्थियों को दो श्रेणी में विभाजित किया है। पहली श्रेणी में 45 साल से उपर से अधिक के सभी पात्र लाभार्थी, पहली व दूसरी खुराक के लिए, भारत सरकार द्वारा नामित सभी हैल्थ केयर वर्कर तथा सभी फ्रंट लाइन वर्कर शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इसमें विशेष रुप से अक्षम व्यक्तियों,, सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों के अध्यापक, पशुपालन, टैलीकाॅम, फायर, फाॅरेस्ट, आईपीएच, पीडब्ल्यूडी, इंश्योरैंस, पावर एंड पावर प्रोजेक्ट, पोस्टल, इंडस्ट्रीज, फूड एंड सप्लाई, ठेªजरी विभाग के कर्मी, एचआईवी संक्रमित व्यक्ति, वकील, रेलवे, एनसीसी कैडेट, 18 साल से उपर के कैदी, टूूरिज्म, कोविड डयूटी करने वाले स्वैच्छिक लोग, सभी दूध पिलाने वाली माताएं, लेबर डिपार्टमैंट आदि के कर्मचारी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त सभी प्राथमिकता समूह जो सरकार द्वारा नामित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि 45 साल से अधिक की श्रेणी में टीकाकरण वीरवार, शुक्रवार तथा शनिवार तथा सरकारी अवकाश वाले दिन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त दूसरी श्रेणी 18 से 44 साल के लिए सोमवार, मंगलवार तथा बुधवार के दिन सुनिश्चित किया गया है। रविवार को टीकाकरण नहीं होगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में 18 से 44 साल तक के लोगों का टीकाकरण के लिए पंजीकरण टीकाकरण केन्द्र पर किया जाएगा। यह सुविधा उस क्षेत्र के आस-पास के लोगों के लिए होगी।
उन्हांने बताया कि शहरी क्षेत्र, नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद के लोगों के लिए टीकाकरण स्लाॅट बुकिंग के माध्यम से ही होगा। उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर में 4 स्थानों जिसमें बिलासपुर, घुमारवीं, घंवाडल तथा तलाई। इनके लिए पंजीकरण टीकाकरण से एक दिन पहले 12 से 1 बजे के बीच होगा। उन्होंने बताया कि यह टीकाकरण अभियान 30 जून तक जारी रहेगा।
23 जून को कहां-कहां टीकाकरण होगा
उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष आयु वाले लोगों का 23 जून को क्षेत्रिय अस्पताल बिलासपुर का टीकाकरण राजकीय प्राथमिक पाठशाला चंगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रौडा का टीकाकरण राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रौडा, नागरिक चिकित्साल्य घुमारवीं का टीकाकरण बचत भवन घुमारवीं में होगा, नागरिक चिकित्साल्य बरठीं, घवाडल व मारकंड, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भराडी, पंजगाईं, झंडुता, तलाई, हटवाड, कुठेडा व हरलोग तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मल्यावर, कुहमझवाड, तल्याणा, मैहरीकाथला, पंथेडा, बप्याड, दधोल, करयालग, बडूसाहनी, लैहडी सरेल, गेहडवीं, ऋषिकेश, गाघोडी, बुहाड,
मरोतन, कलोल, भेडी, कपाहडा, पनौल, बागी सुंगल, मलोखर, नम्होल, भजूण, बढेतर, मंडीमानवा, राजपुरा, छडोल, स्वारघाट स्वाहन, तरसूह, सलोआ, भाखडा, टोबा, बेहल तथा गुरु का लाहौर ,उप स्वास्थ्य केन्द्र धार टटोह, जमथल, गुगा भटेड, दयोली, बेरी, बामटा, तरेर, चंादपूर, कुडडी, सलनू, नीचली भटेड, बरनू, मजारी, लखनू, चरणमोड, बाडी मझेडवां, टकरेहडा, फटोह, कोटलू, करलोटी, नकराना व बहनाजटां, आयुर्वेदिक हैल्थ सैंटर बडगांव, मन्नण, छत व नंदनग्रांव तथा एम्स कोठीपूरा बिलासपुर में टीकाकरण किया जाएगा।