November 25, 2024

कोविड-19 टीकाकरण के बारे में जागरूकता कैंप आयोजित

0


टोहाना / 25 फरवरी / न्यू सुपर भारत


उपमंडलाधीश नवीन कुमार के निर्देशानुसार नायब तहसीलदार अभिनव सिवाच की अध्यक्षता में स्वास्थ विभाग द्वारा स्थानीय किसान रेस्ट हाउस में कोविड-19 टीकाकरण के बारे में जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में डॉ. कुनाल ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को कोविड-19 टीकाकरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है लेकिन आम लोगों में वैक्सीन के प्रति थोड़ा डर है, इस समस्या के समाधान के लिए यह पहल की गई है।

अब तक जितने लोगों को वैक्सीन लग चुकी है, वह इसके प्रति लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इससे डरने की जरूरत नहीं है बल्कि कोरोना वायरस से जरूर डरने की जरूरत है। अगर कोरोना से बचाव करना है तो फिर वैक्सीन लगाना जरूरी है। डॉ. कुनाल ने जिस भी कर्मचारी को कोविड-19 टीकाकरण के बारे में किस प्रकार की आशंका की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान हेल्थ विभाग द्वारा कोविड-19 टीकाकरण की जानकारी के पैम्फ लेट भी वितरित किए गए। इस अवसर पर हेल्थ इंस्पेक्टर रमेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *