कोविड मरीजों की निगरानी रखने में सहायक साबित होगा इतिहास पोर्टल: अपनीत रियात
होशियारपुर / 05 मई / न्यू सुपर भारत
डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने कहा कि इतिहास पोर्टल के माध्यम से जिला प्रशासन कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए विशेष प्रयास कर रहा है। इस उन्नत तकनीक का प्रयोग कर कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की मूवमेंट पर निगरानी रखी जाएगी और स्वास्थ्य विभाग की टीमें इन सभी क्षेत्रों में टैस्टिंग को बढ़ाएंगी ताकि कोविड के फैलाव को रोका जा सके। वे आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांटेक्ट ट्रेसिंग व कोरोना पाजीटिव मामलों की निगरानी को और बेहतर बनाने के लिए इतिहास पोर्टल काफी सहयोगी साबित होगा।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि इतिहास पोर्टल की मदद से प्रशासन उन क्षेत्रों की पहचान कर सकता है जहां कोरोना फैलने की संभावना बहुत ज्यादा है। उन्होंने कहा कि सहायक कमिश्नर किरपालवीर सिंह इतिहास पोर्टल संबंधी नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोविड के फैलाव को रोकने के लिए उनकी ओर से दिन रात कड़ी मेहनत की जा रही है।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि आज पूरा देश बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहा है और सभी स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति उम्मीद से देख रहे हैं, ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी पहले से और ज्यादा बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि जिले में रोजाना 3500 से 4000 कोविड टैस्ट हो रहे हैं जो कि एक अच्छी निशानी है, उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा टैस्ट होने से हम इस वायरस के फैलाव को रोकने के लिए काम कर सकते हैं।
अपनीत रियार ने सभी एस.डी.एम्ज व एस.एम.ओज को निर्देश दिए कि वे वीरवार सुबह से अपने-अपने क्षेत्रों की सब्जी मंडियों व अनाज मंडियों में कोविड टैस्टिंग कैंप लगाएं। इस दौरान उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि वे सरकार की ओर से लगाई गई पाबंदियों का पूरा पालन करें और बहुत जरुर काम होने पर ही घर से बाहर निकलें। उन्होंने लोगों को मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने व समय -समय पर साबुन से अच्छी तरह हाथ धोने के लिए भी कहा।
इस मौके पर एस.पी रणदीप सिंह, एस.डी.एम. होशियारपुर अमित महाजन, एस.डी.एम मुकेरियां अशोक कुमार, एस.डी.एम. दसूहा रणदीप सिंह हीर, एस.डी.एम. गढ़शंकर हरबंस सिंह, सहायक कमिश्नर किरपालवीर सिंह, सिविल सर्जन डा. रणजीत सिंह घोतरा, जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सीमा गर्ग, सहायक सिविल सर्जन डा. पवन कुमार के अलावा सभी एस.एम.ओज उपस्थित थे।