November 25, 2024

कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या को देख बेड क्षमता बढ़ाने की तैयारियां शुरू

0

ऊना / 21 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

जिला ऊना में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मरीजों के लिए पर्याप्त बेड का प्रबंध करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। उपायुक्त राघव शर्मा ने इस संबंध में आज सीएमओ डॉ. रमण कुमार शर्मा के साथ पालकवाह में तैयार मेक शिफ्ट अस्पताल में 60-70 बेड बढ़ाने के लिए छात्रावास की दूसरी मंजिल तथा एकेडमिकम ब्लॉक व अन्य ब्लॉक का निरीक्षण किया।

डीसी ने कहा कि मेक शिफ्ट अस्पताल में अभी 51 बेड की क्षमता है तथा सभी खाली है। लेकिन भविष्य में मरीजों की संख्या अगर बढ़ी तो यहां पर 60-70 अतिरिक्त बेड लगाए जा सकते हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को इसकी तैयारियों जल्द से जल्द करने को कहा।

इससे पहले राघव शर्मा ने धुसाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी कोरोना संक्रमितों को रखने एवं उनके उपचार की तैयारियों पर सीएमओ से बात की और परिसर का निरीक्षण किया।

ऊना में कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण

उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने एसडीएम डॉ. निधि पटेल के साथ विभिन्न कंटेनमेंन जोन का निरीक्षण किया। उन्होंने ऊना के वार्ड नंबर 1, वार्ड नंबर 9 तथा जलग्रां टब्बा में बने कंटेनमेंट जोन का जायजा लिया तथा उन्होंने कोरोना संक्रमितों से बात भी। इस दौरान डीसी ने कंटेनमेंट जोन के बेहतर प्रबंधन के बारे में अधिकारियों से जानकारी हासिल की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उनके साथ जेई नगर परिषद ऊना राजेंद्र सैणी तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *