कोविड-19 से बचाव व रोकथाम के विषय में एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने शिक्षण संस्थानों तथा औद्योगिक समूहों व इकाइयों के प्रबंधको से की अपील
नालागढ़ / 1 मार्च / न्यू सुपर भारत
नालागढ़ उपमंडल में कोरोना वायरस के संभावित खतरे के दृष्टिगत एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने शिक्षण संस्थानों तथा औद्योगिक समूहों व इकाइयों के प्रबंधको से अपील की है कि वे कोरोना वायरस से बचाव व इसकी रोकथाम के लिए सरकार के दिशा निर्देशानुसार सभी आवश्यक कदम उठाएं। महेंद्र पाल गुर्जर ने कहा कि सभी शिक्षण स्थानों तथा उद्योगों में मुख्य द्वार सहित सभी प्रमुख स्थानों पर सैनिटाइजर व हाथ धोने की व्यवस्था होना आवश्यक है। इसके अलावा मुख्य द्वार पर ही आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का थर्मल स्कैनर की सहायता से तापमान की जांच करना व मास्क का उपयोग सुनिश्चित करना भी आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में वैश्विक महामारी कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण है परंतु महामारी अभी पूर्णतया समाप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों गंभीर बीमारी से ग्रस्त व्यक्तियों तथा छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखे जाने की आवश्यकता है। महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि क्षेत्र में कार्यरत औद्योगिक कामगारों तथा किसी अन्य संस्था एवं संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों के राज्य से बाहर 5 दिन या उससे अधिक तक अवकाश या अन्य उद्देश्य के लिए जाने पर वापस आने के पश्चात नियमानुसार उसकी कोविड-19 से संबंधित जांच करवाया जाना नियोक्ता का दायित्व है तथा इस संबंध में किसी भी प्रकार की कोताही बरते जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। एसडीम नालागढ़ ने आमजन से अपील की कि वे अभी भी वैश्विक महामारी कोविड-19 को हल्के में न लें तथा सार्वजनिक स्थलों व भीड़ भाड़ वाली जगहों पर अनावश्यक न जाएं। उन्होंने लोगों से घर से बाहर मास्क का प्रयोग करने तथा नियमित हाथों को साबुन से धोने अथवा सैनिटाइज करने तथा व्यक्तिगत दूरी के नियम की सख्ती से पालना करने की अपील की