Site icon NewSuperBharat

बिलासपुर जिला में 13 अगस्त को भी लगेंगे कोविड-19 के टीके

बिलासपुर 12 अगस्त / न्यू सुपर भारत –

उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि 13 अगस्त को जिले के विभिन्न स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक तथा 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष के लोगों का भी टीकाकरण किया जाएगा जिसका स्लाॅट बुक करने का समय 12 से 1 बजे तक का रहेगा।


उन्होंने बताया कि 13 अगस्त को 18 वर्ष से उपर के सभी लोगों को नागरिक चिकित्साल्य बरठीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तलाई, झण्डूता प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गेहडवीं, कपाहडा, मरोतन, बुहड़, कलोल, ग्राम पंचायत बेहना ब्रहमणा, अवारी, खालीन, डाहह, पनोह, बडोल, पपलाह, करलोटी, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र छत, धनी, थुराण, कोसरियां, औहर, बडगांव, समोह, उप स्वास्थ्य केन्द्र भड़ोकलां, बाला, ऋषिकेश, कोटलु ब्रहमणा, मलागन, बैहनाजट्टां, सुन्हनी, महिला मण्डल भवन, संडियर, अंगन, बाड़ी सैंटर भेडी, दहेलवीं, नागरिक चिकित्साल्य घुमारवीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भराडी, कुठेडा, हरलोग, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दधोल, सुशानल, बप्याड, लेहरीसरेल, बडुशाहानी, मेहरीकाथला, तल्याणा, कुहमझवाड, उप स्वास्थ्य केन्द्र मल्यावर, डंगार, पध्यान, लदा, चुराडी, ननावां, भपराल, कोट, कोठीं, लेठवीं, तलवाडा, रोहिन, पटेर, टकरेडा, कसोल, बाड़ी, मजेडवी, नशवाल, सलौह, त्यूनखास, बद्धाघाट में कोविड रोधी वैक्सिन लगाई जाएगी।


इसके अतिरिक्त नागरिक चिकित्साल्य मारकंड, एम्स कोठीपुरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंजगाई, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र परनाली, सम्लेटू, सम्तैहन, एसएनडीजी, कंदरौर, दोबाड, जकातखाना, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वारघाट, स्वाहन, बैहल, गुरू का लहौर, सलोआ, भाखडा, तरसुह, मलोखर, राजपुरा, नम्होल, भजुन, भाडैतर, छडोल, बागीसुगंल, मण्डी मानवा, उप स्वास्थ्य केन्द्र बरनू, शिडा, डाबर, मानर, बीडीटीस, बरमाणा, तरेड, बामटा, लुहनुकनैता, निचली भटेड, बैरी, धारटटोह, चम्योन, एनटीपीसी, जमथल, दयोली, सलनु, कोठीपुरा, अंगनबाडी सैंटल जामली, ज्यौरखास, तन्बोल, री, डोला, मजारी, मण्डयाली, नकरना, मलेटा में भी वैक्सिन लगेंगी।
उन्होंने बताया कि तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला रौडा में केवल 18 से 44 वर्ष के लोगों तथा 45 साल से उपर के लोगों का टीकाकरण राजकीय प्राथमिक पाठशाला चंगर में टीकाकरण लगेगे।


उपायुक्त ने बताया कि जिला से अब तक 231954 लोगों के कोविड-19 सैंपल लैब जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए, उनमें से 218630 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव और 13084 रिपोर्ट अभी तक पाॅजिटिव आई है। इसके अतिरिक्त 236 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है तथा 12856 लोग अभी तक कोरोना से निजात पा चुके हैं।


उन्होंने बताया कि जिला में अब तक कुल 324749 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है जिसमें 60 वर्ष से उपर के 52572 लोगों को पहली डोज तथा 36891 लोगों को दूसरी डोज दी गई। 45 से 59 वर्ष तक 70318 के पहली डोज व 52122 लोंगो को दूसरी डोज और 18 से 44 साल के 111956 लोगों को पहली डोज व  690 लोगों दूसरी डोज लगाई गई है।
.0.

Exit mobile version