November 15, 2024

कोविड.19 टीकाकरण अभियान ,24 व 25 जून के लिए टीकाकरण शैडयूल

0

बिलासपुर / 23 जून / न्यू सुपर भारत

मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डाॅ0 प्रकाश दडोच ने बताया कि कोविड टीकाकरण को गति देने के लिए सरकार ने सभी पात्र लाभार्थियों का  टीकाकरण सुनिश्वित करने के लिए सभी लाभार्थियों को दो श्रेणी में विभाजित किया है। पहली श्रेणी में 45 साल से उपर से अधिक के सभी पात्र लाभार्थी, पहली व दूसरी खुराक के लिए, भारत सरकार द्वारा नामित सभी हैल्थ केयर वर्कर तथा सभी फ्रंट लाइन वर्कर शामिल हैं। इसमें विशेष रुप से अक्षम व्यक्तियों,, सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों के अध्यापक, पशुपालन, टैलीकाॅम, फायर, फाॅरेस्ट,

आईपीएच, पीडब्ल्यूडी, इंश्योरैंस, पावर एंड पावर प्रोजैक्ट, पोस्टल, इंडस्ट्रीज, फूड एंड सप्लाई, टेªजरी विभाग के कर्मी, एचआईवी संक्रमित व्यक्ति, वकील, रेलवे, एनसीसी कैडेट, 18 साल से उपर के कैदी, टूूरिज्म, कोविड डयूटी करने वाले स्वैच्छिक लोग, सभी दूध पिलाने वाली माताएं, लेबर डिपार्टमैंट आदि के कर्मचारी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त सभी प्राथमिकता समूह जो सरकार द्वारा नामित किए गए हैं।


उन्होंने बताया कि 45 साल से अधिक की श्रेणी में टीकाकरण वीरवार, शुक्रवार तथा शनिवार तथा सरकारी अवकाश वाले दिन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त दूसरी श्रेणी 18 से 44 साल के लिए सोमवार, मंगलवार तथा बुधवार के दिन सुनिश्चित किया गया है।

रविवार को टीकाकरण नहीं होगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 18 से 44 साल तक के लोगों का टीकाकरण के लिए पंजीकरण टीकाकरण केन्द्र पर किया जाएगा। यह सुविधा उस क्षेत्र के आस-पास के लोगों के लिए होगी। शहरी क्षेत्र, नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद के लोगों के लिए टीकाकरण स्लाॅट बुकिंग के माध्यम से ही होगा। उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर में 4 स्थानों बिलासपुर, घुमारवीं, घंवाडल तथा तलाई के लिए पंजीकरण टीकाकरण से एक दिन पहले 12 से 1 बजे के बीच होगा। यह टीकाकरण अभियान 30.6.2021 तक जारी रहेगा।


       उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिला में 45 साल से उपर के लोगों का जो पहली श्रेणी में आते हैं इनका वीरवार, शुक्रवार व शनिवार को टीकाकरण होगा।
24 जून को कहां-कहां होगा टीकाकरण

 उन्होंने बताया कि 24 जून वीरवार को क्षेत्रिय अस्पताल बिलासपुर का टीकाकरण राजकीय प्राथमिक पाठशाला चंगर, नागरिक चिकित्याल्य घुमारवीं का टीकाकरण बचत भवन घुमारवीं में होगा, नागरिक चिकित्साल्य बरठीं ,घवाडल व मारकंड, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंजगाईं, झंडुता, तलाई तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र  गेहडवीं, बागी सुंगल, मलोखर,

नम्होल, भजूण, बढेतर, मंडीमानवा, राजपुरा, छडोल, स्वारघाट स्वाहन, तरसूह, सलोआ, भाखडा, टोबा, बेहल तथा गुरु का लाहौर में टीकाकरण होगा। उप स्वास्थ्य केन्द्र दयोली, बेरी, बरनू, चरणमोड, फटोह, करलोटी, बाडीचैक, सुनाहनी, डाहड, वाला, भडोलीकलां, धरार, चनारढी, आयुर्वेदिक हैल्थ सैंटर औहर  तथा एम्स कोठीपुरा बिलासपुर में टीकाकरण किया जाएगा।
25 जून को कहां-कहां होगा टीकाकरण

उन्होंने बताया कि 25 जून शुक्रवार को क्षेत्रिय अस्पताल बिलासपुर का टीकाकरण राजकीय प्राथमिक पाठश्ज्ञाला चंगर ,नागरिक चिकित्साल्य घुमारवीं का टीकाकरण वचत भवन घुमारवीं में होगा, नागरिक चिकित्साल्य बरठीं ,घवाडल व मारकंड, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र  पंजगाईं, झंडुता, तलाई, भराडी, हटवाड, हरलोग, कुठेडा तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गेहडवीं,

बागी सुंगल, मलोखर, नम्होल, भजूण, बढेतर, मंडीमानवा, राजपुरा, छडोल, स्वारघाट स्वाहन, तरसूह, सलोआ, भाखडा, टोबा, बेहल, कुहमझवाड, तल्याणा, लैहरी सरेल, कलोल, गेहडवीं, बुहाड, पनौल, भेडी, गाहघोडी, कपाहडा, मरोतन, ऋषिकेस तथा गुरु का लाहौर में टीकाकरण होगा। उप स्वास्थ्य केन्द्र  पदयान, त्यूनखास, डंगार आयुर्वेदिक हैल्थ सैंटर औहर तथा एम्स कोठीपूरा बिलासपुर में टीकाकरण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *