November 14, 2024

कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित

0

सोलन / 07 जुलाई / न्यू सुपर भारत

उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट डॉ. विकास सूद की अध्यक्षता में आज कण्डाघाट में कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।डॉ. विकास सूद ने बैठक में खण्ड चिकित्सा अधिकारी सायरी को निर्देश दिए कि उपमण्डल में कोविड-19 की रेंडम सैम्पलिंग के लिए समय सारिणी तैयार करें।

उन्होंने कहा कि चायल में ऑक्सीजन संयंत्र का प्राक्कलन लोक निर्माण विभाग के माध्यम से मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन को प्रेषित किया गया है। इस मामले में आगामी कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि यह ऑक्सीजन संयंत्र शीघ्र स्थापित हो सके।

उन्होंने कहा कि कण्डाघाट तथा चायल बाजार सहित उपमण्डल के अन्य क्षेत्रों में कोविड-19 की सम्भावित तीसरी लहर से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करें। लोगों को सोशल डिस्टेन्सिग नियम के पालन तथा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जाए।


उपमण्डलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि पंचायत प्रतिनिधियों के साथ कोविड-19 सैम्पलिंग की सारिणी साझा करे तथा ग्राम पंचायतों में इस कार्य के लिए स्वयंसेवियों की सहायता ली जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित बनाया जाए कि रेंडम सैम्पलिंग के माध्यम से कोरोना संक्रमण को रोका जा सके।


इस अवसर पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. संगीता उप्पल, तहसीलदार कण्डाघाट अमन कुमार राणा, सीडीपीओ कण्डाघाट पवन गर्ग, नगर पंचायत कण्डाघाट के सचिव रजनीश चौहान, कनिष्ठ अभियन्ता सुलक्षण जसवाल, स्वास्थ्य विभाग से कमलेश शुक्ला, खेम चंद वर्मा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *