कोविड-19 की जांच की क्षमता बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक उपकरण किए वितरित
अम्बाला / 29 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
डॉ0 लाल पैथ लैब फाउनडेशन व शिवालिक डिवलैपमैट बोर्ड हरियाणा सरकार एवं रिजनल सैंटर फोर एनटरप्रिनियोसिक डैवलेपमैट ने जिला आनविक प्रयोगशाला अम्बाला में कोविड-19 की जांच की क्षमता बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक उपकरण वितरित किए जिनमें क्लास-3 लैमिनार फलो, 2 से 8 डिग्री फ्रिज, लैबोटिसैन्टरफियूज मशीन एवं 8 चैनल पिपेट आदि सामान दिया।
उल्लेखनीय है कि अम्बाला की जिला आनविक प्रयोगशाला कैथल व कुरूक्षेत्र के सैंपल भी जांच करती हैं। इस मौके पर डॉ0 कुलदीप सिंह सिविल सर्जन अम्बाला, डॉ0 रजिन्द्र राय उप सिविल सर्जन अम्बाला, डॉ0 पल्लवी अतिरिक्त प्रवर चिकित्सा अधिकारी, महेश सिंगला आईपीएस सेवा निवृत डीजीपी, परजीत सिंह निदेशक आरसीईडी, डॉ0 अमित चौपड़ा एवं सतविन्द्र सिं बग्गा शामिल थे। इन अत्याधुनिक संयत्रों से लैब की जांच की सक्षता तीन हजार से चार हजार प्रतिदिन बढऩे की उम्मीद हैं।
इस मौके पर सिविल सर्जन, अम्बाला ने लाल पैथ लैब फाउनडेशन का आभार प्रकट करते हुए बताया यह लैब 28 मई 2020 के अनिल विज द्वारा शुरू की गई थी, इस लैब में 11 माह मे 3 लाख के करीब सैंपल की जांच की हैं। कोविड-19 की दूसरी लहर में लैब दिन-रात सैंपल जांच करती है एवं 24 घंटे के अंदर सभी रिपोर्ट ambalacovid19report.in पर तुरन्त अपलोड करती है।
सभी लोग अपनी रिपोर्ट 13 डिजिट का एसआरएफ आईसी (पहला शून्य हटाकार) डाल कर अपनी रिपोर्ट कभी भी कहीं से भी डाउनलोड कर सकते हैं। इस वैब साईट से आज तक 25 हजार के करीब रिपोर्टस डाउनलोड की गई हैं एवं 80 हजार से उपर लोगों ने अपनी रिपोर्ट ऑनलाईन देखी हैं।
इस लैब में 2 आर0टी0पी0आर0 मशीनें, 2 ट्रूनांट एवं 1 सीबीनाट मशीन की सुविधा पहले से उपलब्ध हैं। यह लैब एक दिन में ढाई हजार से तीन हजार सैंपल प्रतिदिन जांच होते हैं। इस महामारी के समय समाज के सभी वर्गो के लोगों काम मानवता के प्रति एकत्रित होकर एक-दूसरे का साथ व हर संभव मदद करना योग्य हैं।