November 25, 2024

होली का त्योहार मनाएं पर कोविड-19 एहतियात बरतने में ना करें कोताही- उपायुक्त

0


सार्वजनिक जगह पर एकत्रित होकर त्योहार मनाने की रहेगी मनाही 


चंबा / 27 मार्च / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त डीसी  राणा ने आज कहा कि लोग होली का त्योहार मनाएं पर इस दौरान कोविड-19 की एहतियात की पालना करने में कोई कोताही ना बरतें। सार्वजनिक जगह पर एकत्रित होकर त्योहार मनाने की मनाही रहेगी। 

उपायुक्त ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि त्योहारों व पर्वों की मान्यता और गरिमा अपनी जगह पर है लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इन्हें पूरी जागरूकता और सुरक्षा के साथ मनाने की भी अत्यंत आवश्यकता है।

 उन्होंने यह भी कहा कि लोग यदि  त्योहार को इस बार अपने घर पर ही मनाएं तो बेहतर रहेगा और वे कोरोना संक्रमण से भी सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिला के सभी एसडीएम को भी इस दिशा में एहतियात के दृष्टिगत सभी जरूरी कदम उठाने के लिए कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *