सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से नलवाड़ मेला सुन्हाणी में वर्तमान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी
बिलासपुर / 4 मार्च / न्यू सुपर भारत
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से नलवाड़ मेला सुन्हाणी में वर्तमान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर विभाग द्वारा अधिकृत जनचेतना कला मंच जनता के कलाकारों ने अध्यक्ष मछेंदर भारती के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक व गीतों के द्वारा जहां लोगों का भरपूर मनोरंजन किया वहीं सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं व नीतियों के बारे में लोगों को जागरूक किया।
जन चेतना कला मंच के कालाकारों द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन, उज्जवला योजना, सहारा योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, खेत संरक्षण योजना व मुख्यमंत्री शगुन योजना का लाभ लेने के लिए मेले में उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया।
मेले में उपस्थित लोगों को कलाकारों ने नशे के दुष्प्रभाव के बारे में भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर मेला कमेटी की अध्यक्षा गायत्री शर्मा, प्रधान उपेंद्र परमार, विक्रम परमार आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहें।