हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के सौजन्य से चार दिवसीय राज्य स्तरीय इंद्रधनुष कार्यक्रम का आयोजन
अंबाला / 15 जनवरी / न्यू सुपर भारत
हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के सौजन्य से चार दिवसीय राज्य स्तरीय इंद्रधनुष कार्यक्रम का आयोजन 13 से 16 जनवरी फरूखा खालसा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, अंबाला में किया जा रहा है। कार्यक्रम के तीसरे दिन का शंखनाद रंगोत्सव के साथ हुआ, जिसका उद्घाटन माननीय श्री सुधीर कालरा जी जिला शिक्षा अधिकारी ,अंबाला द्वारा किया गया। जिला परियोजना समन्वयक श्रीमती रेणु अग्रवाल जी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया । तत्पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला परियोजना समन्वयक द्वारा कार्यक्रम का निरीक्षण किया तथा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। अंत में आयोजित की गई प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित किया गया । इस प्रकार कार्यक्रम के तीसरे दिन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अंबाला की पूरी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।