December 22, 2024

जिला प्रशासन व एनडीआरएफ टीम (भटिंडा) के सौजन्य से बुधवार को जनसुई हैड पर मोक ड्रिल का आयोजन किया

0

अम्बाला / 21 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

जिला प्रशासन व एनडीआरएफ टीम (भटिंडा) के सौजन्य से बुधवार को जनसुई हैड पर मोक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान सम्बन्धित टीम द्वारा बाढ़ से बचाव बारे जिन उपकरणों व अन्य सामनों का प्रयोग किया गया, उसको भी यहां प्रदर्शित किया गया। नहर की बीच मोक ड्रिल की विभिन्न गतिविधियां करवाई गई। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता ने मोक ड्रिल का अवलोकन किया।

अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता ने इस मौके पर बताया कि जब भी कोई आपदा या बाढ़ जैसी कोई स्थिति उत्पन्न होती है, उस समय एनडीआरएफ की टीम द्वारा जिला प्रशासन के साथ मिलकर कार्य किया जाता है। इसी कड़ी में आज यहां पर मोकड्रिल का आयोजन किया गया है। यदि बाढ़ जैसी कोई स्थिति उत्पन्न होती है, उसमें बाढ़ में फसे व्यक्ति को कैसे बाहर निकाल जाए। कोई पशु उसमें फसा हो या अन्य कोई भी आपदा से सम्बन्धित कार्य हो, उसको यहंा पर डेमो के माध्यम से दिखाने का काम किया गया है।

एनडीआरएफ टीम में शामिल इंस्पेक्टर आशित व राज सिंह के नेतृत्व में टीम में शामिल सदस्यों ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम तमाम प्रक्रिया को दिखाया है। इस दौरान वालिंटियर्स द्वारा व जिला प्रशासन द्वारा जो गतिविधियंा की जाती है, उसका भी बखूबी प्रदर्शन किया गया। गोताखोरों द्वारा भी अपना प्रदर्शन किया गया। यदि कोई पानी में फसा हुआ है, उसे कैसे बाहर निकाला जा रहा है और रैड क्रास के वालिंटियर्स द्वारा घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देने की प्रक्रिया भी दिखाई गई।

इस मौके पर अग्निशमन विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, सिंचाई विभाग, स्वास्थ्य विभाग, रैड क्रास, एसवाईएल के साथ-साथ अन्य विभागों के जो भी कार्य हैं, उसे भी यहां पर दिखाने का काम किया गया।इस मौके पर डीआरओ कैप्टन विनोद शर्मा, डिजास्टर मैनेजमैंट से प्रोजैक्ट डायरेक्टर अनिता ठाकुर, एसएचओ सुनीता ढाका, कार्यकारी अभियंता रणबीर त्यागी, रैड क्रास से हरमेश चंद सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *