फतेहाबाद / 27 नवंबर / न्यू सुपर भारत
जिला में जिला परिषद व ब्लॉक समिति सदस्यों के मतों की गणना रविवार को कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच हुई। मतों की गणना का कार्य सुबह निर्धारित समय 8 बजे शुरू हुआ। जिला परिषद व ब्लॉक समिति सदस्यों के सभी प्रत्याशी मतगणना केंद्रों पर पहुंचे। इसके अलावा प्रत्याशियों द्वारा बनाए गए मतगणना एजेंट भी मतगणना कार्य के दौरान मौजूद रहे। जिला परिषद के 18 व ब्लॉक समिति के 139 सदस्यों के मतों की गणना की गई। जिला में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतगणना के लिए सात खंडों पर मतगणना केंद्र बनाए गए। इन केंद्रों पर 71 टेबल लगाई गई। इन टेबलों पर 629 बूथों की मतगणना हुई, जिसमें 225 कर्मचारी लगाए गए। मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। जिला परिषद के विजेताओं को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुलभूषण बंसल ने विजेता प्रमाण पत्र भेंट किए।
जिला परिषद के मतों की गणना के परिणाम अनुसार वार्ड नंबर 1 से विजेता रहे राकेश चोयल को 11603 वोट मिले जबकि दूसरे स्थान पर रहे कमल बिसला को 10559 वोट मिले हैं। इसी प्रकार से वार्ड नंबर 2 से विजेता रही पूजा भाल सिंह को 11801 वोट मिले जबकि दूसरे स्थान पर रही सरोज को 6571 वोट मिले हैं, वार्ड नंबर 3 से विजेता रहे गौरव शर्मा को 7771 वोट मिले जबकि दूसरे स्थान पर रहे सुरेंद्र सोनी को 5899 वोट मिले हैं। वार्ड नंबर 4 से विजेता रही सीमा को 11684 वोट मिले जबकि दूसरे स्थान पर रही वीरपाल कौर को 6356 वोट मिले हैं,
वार्ड नंबर 5 से विजेता रहे बिंदर पाल को 7497 वोट मिले जबकि दूसरे स्थान पर रहे पारस राम को 4614 वोट मिले हैं, वार्ड नंबर 6 से विजेता रही एडवोकेट सुमन खिचड़ को 10136 वोट मिले जबकि दूसरे स्थान पर रही ज्योति रानी को 3528 वोट मिले हैं। वार्ड नंबर 7 से विजेता रहे रमेश को 6965 वोट मिले जबकि दूसरे स्थान पर रहे सुरेंद्र कंबोज शक्ति को 3908 वोट मिले हैं, वार्ड नंबर 8 से विजेता रहे प्रवीन कुमार को 5220 वोट मिले जबकि दूसरे स्थान पर रहे देवराज को 3716 वोट मिले हैं।
इसी प्रकार से वार्ड नंबर 9 से विजेता रही बेयंती को 7113 वोट मिले जबकि दूसरे स्थान पर रही रानी को 4829 वोट मिले है, वार्ड नंबर 10 से विजेता रहे वकील राम को 8194 वोट मिले जबकि दूसरे स्थान पर रहे परमिंद्र सिंह को 6914 वोट मिले हैं, वार्ड नंबर 11 से विजेता रही अंजू बाला को 8068 वोट मिले जबकि दूसरे स्थान पर रही गगनदीप कौर को 6165 वोट मिले हैं, वार्ड नंबर 12 से विजेता रहे गगन को 5312 वोट मिले जबकि दूसरे स्थान पर रहे कृष्ण लाल को 4732 वोट मिले हैं, वार्ड नंबर 13 से विजेता रही सीमा रानी 6701 वोट मिले जबकि दूसरे स्थान पर रही बनीता को 4539 वोट मिले हैं,
वार्ड नंबर 14 से विजेता रहे राम निवास को 4437 वोट मिले जबकि दूसरे स्थान पर रहे महेंद्र सिंह को 4386 वोट मिले हैं। इसी प्रकार से वार्ड नंबर 15 से विजेता रही मंजू को 7077 वोट मिले जबकि दूसरे स्थान पर रही रीतू देवी को 4663, वार्ड नंबर 16 से विजेता रही कलाशो रानी को 6056 वोट मिले जबकि दूसरे स्थान पर रही डिम्पल को 5524 वोट मिले हैं, वार्ड नंबर 17 से विजेता रहे अनूप कुमार को 10980 वोट मिले जबकि दूसरे स्थान पर रहे नेकी राम को 4217 वोट मिले हैं तथा वार्ड नंबर 18 से विजेता रही परमजीत कौर को 4597 वोट मिले जबकि दूसरे स्थान पर रही कुलविंद्र कौर को 2656 वोट मिले हैं।
ब्लॉक समिति फतेहाबाद से ये रहे विजेता:
फतेहाबाद ब्लॉक समिति वार्ड संख्या 1 से ब्रहमजीत, 2 से सुनीता देवी, 3 से भजन लाल, 4 से पिंद्र रानी, 5 से रमेश कुमार, 6 से रेणु, 7 से राकेश कुमार, 8 से हरभजन सिंह, 9 से सुमन, 10 से जीतराम, 11 से राजविंद्र कौर, 12 से अमनदीप, 13 से प्रियंका, 14 से पूजा रानी, 15 से सुभाष चंद्र, 16 से सीमा, 17 से सुभाष चंद्र, 18 से अनिल कुमार, 19 से औम कला, 20 से बनवारी, 21 से सुमन, 22 से संदीप कुमार, 23 से एकता रानी, 24 से फकीर चंद, 25 से रीना देवी, 26 से सुमन बाला, 27 से बिजेंद्र सिंह, 28 से रानी, 29 से संदीप कुमार व 30 से मदन लाल विजयी रहे।
ब्लॉक समिति भट्टू कलां से ये रहे विजेता:
भट्टू कलां ब्लॉक समिति वार्ड संख्या 1 से विनोद कुमार, 2 से सुरेश कलां, 3 से राजेश कुमार, 4 से बंसीलाल, 5 से अनु, 6 से कविता, 7 से विजेंद्र, 8 से प्रवीण कुमार, 9 से बिस्पति देवी, 10 से महाबीर सिंह, 11 से लखपति, 12 से राजेश कुमार, 13 से दर्शाना देवी, 14 से ज्योति, 15 से प्रवीण, 16 से सुनीता देवी, 17 से दुनीचंद, 18 से मनीता, 19 से नरेश कुमार, 20 से उर्मिला व 21 से सतीश कुमार विजयी रहे।
ब्लॉक समिति भूना से ये रहे विजेता:
भूना ब्लॉक समिति वार्ड संख्या 1 में मन सिंह (सर्वसम्मति), 2 में प्रिया, 3 में विकास, 4 में सोनू मैडल, 5 में रोशनी देवी, 6 में मोना कुमारी, 7 में सतबीर सिंह, 8 में संदीप कौर, 9 में रामदास, 10 में जोगिंदर, 11 में संतोष, 12 में हंसराज, 13 में प्रमिला (सर्वसम्मति), 14 में कृष्ण दास, 15 में मंजूबाला, 16 में महेंद्र, 17 में सरोज (सर्वसम्मति), 18 में राजबीर सिंह, 19 में अंजू व 20 में राजेश कुमार विजयी रहे।
ब्लॉक समिति रतिया से ये रहे विजेता:
रतिया ब्लॉक समिति वार्ड संख्या 1 से बग्गा सिंह, 2 से पालो कौर, 3 से तारा सिंह, 4 से सुखदीप कौर, 5 से केवल कृष्ण, 6 से सरबजीत कौर, 7 से विकास सिंह, 8 से अशोक कुमार, 9 से जसवीर कौर, 10 से सिमरजीत कौर, 11 से अमन सिंह, 12 से आशा रानी, वार्ड 13 से लखा राम, 14 से उषा रानी, 15 से अवतार सिंह, 16 से कमलेश रानी, 17 से मनजीत सिंह, 18 से सुमनप्रीत कौर, 19 से सुनील कुमार, 20 से जयबीर सिंह, 21 से राजविंद्र कौर व 22 से नवीन विजयी रहे।
ब्लॉक समिति नागपुर से ये रहे विजेता:
नागपुर में ब्लॉक समिति वार्ड नंबर 1 से बलजिंद्र सिंह, 2 से गुरनाम सिंह, 3 से बिमला, 4 से केवल सिंह, 5 से गुरप्रीत कौर, 6 से प्रीत कौर, 7 से सीता, 8 से कुलदीप सिंह, 9 से प्रियांका, 10 से कस्तुरा देवी, 11 से रमेश कुमार पुत्र राम कुमार, 12 से गगनदीप, 13 से रणजीत कौर, 14 से रज्जी बाई तथा 15 से सुभाष चंद्र विजयी रहे।
ब्लॉक समिति टोहाना से ये रहे विजेता:
टोहाना ब्लॉक समिति वार्ड संख्या 1 से महिपाल सिंह, 2 से सुनीता (सर्वसहमति), 3 से हंसराज, 4 से जोरा सिंह, 5 से सुमन रानी, 6 से सीमा रानी, 7 से अजमेर सिंह, 8 से गुरजीत सिंह, 9 से सुषमा देवी, 10 से संदीप कुमार, 11 से सोना रानी, 12 से सागर, 13 से परवीन, 14 से विनोद कुमार, 15 से बिरमती, 16 से सुदेश, 17 से चमकौर सिंह, 18 से सुरेंद्र कुमार, 19 से कविता रानी, 20 से विरेंद्र कुमार, 21 से निशा, 22 से विकास, 23 से रवीना, 24 से पूजा व 25 से कप्तान सिंह विजयी रहे।
ब्लॉक समिति जाखल से ये रहे विजेता:
जाखल ब्लॉक समिति वार्ड संख्या 1 से जगतार सिंह, 2 सरबजीत कौर, 3 से सुखतिंदर सिंह, 4 से ममता देवी, 5 से रामचंद्र, 6 से मीनू, 7 से राम शरन, 8 से रमनदीप कौर, 9 से बलजिंदर सिंह व 10 से मीनू विजयी रहे।