8 राउंड में पूरी होगी ईवीएम से मतों की गिनती, लगाए गए हैं 14 टेबल- निर्वाचन अधिकारी मंडी
मण्डी / 07 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों की 8 दिसम्बर को होने वाली मतगणना को लेकर तीसरी व अन्तिम मतगणना रिहर्सल वल्लभ राजकीय महाविघालय मण्डी में आयोजित की गई। रिहर्सल में 33-मण्डी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतों की गिनती के लिए अन्य विधानसभाओं से तैनात किये गए 90 मतगणना अधिकारियों, 14 मतगणना पर्यवेक्षकों, एक माइक्रो पर्यवेक्षक तथा 28 सहायक काऊंटिंग स्टाफ ने भाग लिया।
रिहर्सल में मतगणना को लेकर तैनात कर्मियों को ईवीएम मतगणना से जुड़ी विस्तृत जानकारी मुहैया करवाई गई। इसके अलावा डाक मतपत्रों की गणना बारे भी आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवाई गई तथा उनकी सर्विस मतपत्रों की स्कैनिंग प्रक्रिया बारे भी जानकारी दी गई।निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम मण्डी रितिका ने इस अवसर पर कहा कि मतगणना के समय सभी को हर तरह से सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
उन्होने बताया कि इस बार ईवीएम मतगणना को लेकर कुल 14 टेबल लगाए जा रहे हैं। 8 राऊंड की गिनती के उपरांत सारे मतों की गिनती कर ली जाएगी। इसके अतिरिक्त डाक मतपत्रों एवं सर्विस मतपत्रों की गणना के लिए कुल तीन-तीन टेबल लगाए गए हैं। मतगणना 8 दिसम्बर को प्रातः आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू होगी। प्रातः 8 बजे डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होगी तथा प्रातः 8ः30 बजे से ईवीएम से मतों की गिनती शुरू होगी।ईवीएम से मतों की गिनती व डाक मतपत्रों की गिनती सामान्तर चलेगी।
उन्होने बताया कि मोबाइल पर चुनाव आयोग की ऐप वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से भी मतों की गिनती का रांउड वाइज रिजल्ट उपलब्ध रहेगा। इस ऐप को स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता हैं। उन्होने बताया कि मतगणना स्थल पर मोबाईल ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
इस अवसर पर बीडीओ सदर प्रिंयका वर्मा, तहसीलदार सदर शांता कुमार, तहसीलदार कोटली सतिंदरजीत, नायब तहसीलदार सदर विजय शर्मा, निर्वाचन कानूनगो नवीन ठाकुर, नीलम पर अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।