December 22, 2024

शिमला में मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से संपन्नः डीसी

0

शिमला / 08 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि आज जिला शिमला की आठ विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुई।उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 60-चौपाल में भाजपा के बलबीर सिंह वर्मा ने कांग्रेस के रजनीश किम्टा को 5033 मतों से पराजित किया। बलबीर वर्मा को 25,873, रजनीश किम्टा को 20,840, निर्दलीय डॉ. सुभाष चन्द मंगलेट को 13,706, निर्दलीय अशोक कुमार को 463, आप के उदय सिंगटा को 413, बसपा के भगत लाल को 382 मत मिले जबकि 550 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया।

आदित्य नेगी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 61-ठियोग में कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप सिंह राठौर ने भाजपा प्रत्याशी अजय श्याम को 5269 मतों से हराया। कुलदीप सिंह राठौर को 19,447, अजय श्याम को 14,178, निर्दलीय इंदू वर्मा को 13,848, निर्दलीय विजय पाल खाची को 4576, निर्दलीय अमित मेहता को 581, आप के अत्तर सिंह चंदेल को 487 तथा बसपा के जीया लाल को 304 मत पड़े जबकि 349 मत नोटा को मिले।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 62-कसुम्पटी में कांग्रेस प्रत्याशी अनिरूद्ध सिंह ने भाजपा उम्मीदवार सुरेश भारद्वाज को 8655 मतों से हराया।

यहां कांग्रेस प्रत्याशी अनिरूद्ध सिंह को 25,759, सुरेश भारद्वाज को 17,104, सीपीआईएम के कुलदीप सिंह तंवर को 2670, आप के डाॅ. राजेश चानना को 307, राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी के राम प्रकाश को 136 तथा बसपा के कामेश्वर को 159 वोट मिले जबकि 335 वोट नोटा को गए।उन्हांेने ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 63-शिमला शहरी में कांग्रेस के हरीश जनारथा ने भाजपा के संजय सूद को 3037 मतों से शिकस्त दी। शिमला शहरी क्षेत्र में हरीश जनारथा को कुल 15,803, भाजपा के संजय सूद को 12,766,

सीपीआईएम के टिकेन्द्र सिंह पंवर को 1400, आप के चमन राकेश को 328, निर्दलीय अभिषेक बारोवालिया को 120, राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी के कल्याण सिंह को 78, बसपा के राजेश कुमार गिल को 46 मत प्राप्त हुए वहीं नोटा को 237 मत गए।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 64-शिमला ग्रामीण में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा के रवि कुमार मेहता को 13,860 मतों से पराजित किया। विक्रमादित्य सिंह को कुल 35,269 जबकि रवि कुमार मेहता को 21,409, राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी के पूर्ण दत को 915, आप के प्रेम कुमार को 244, बसपा के बलविन्द्र कुमार सिंह को 271,

आजाद प्रत्याशी प्रवीण कुमार को 196 मत मिले जबकि नोटा में 293 वोट गए।उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 65-जुब्बल कोटखाई में कांग्रेस के उम्मीदवार रोहित ठाकुर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा उम्मीदवार चेतन सिंह बरागटा को 5069 मतों से पराजित किया। कांग्रेस उम्मीदवार रोहित ठाकुर को कुल 31,393 जबकि चेतन सिंह बरागटा को 26324, सीपीआईएम के विशाल शांकटा को 1256, बसपा के रामपाल को 239, आम आदमी पार्टी के श्रीकांत चैहान को 163 तथा निर्दलीय सुमन कदम को 65 मत मिले जबकि 187 व्यक्तियों ने नोटा दबाया।  

डीसी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 66-रामपुर में कांग्रेस के उम्मीदवार नंद लाल ने भाजपा के कौल सिंह को 567 मतों से हराया। नंदलाल को कुल 28,397, भाजपा के कौल सिंह को 27,830, आप के उदय सिंह को 706, बसपा के देसराज को 444 तथा निर्दलीय प्रीतम देव को 117 वोट मिले जबकि 377 मत नोटा में गए।आदित्य नेगी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 67-रोहडू से कांग्रेस प्रत्याशी मोहन लाल बरागटा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की शशिबाला को 19,339 मतों से पराजित किया। उन्होंने कहा कि मोहन लाल बरागटा को कुल 34,327, शशिबाल को 14,988, निर्दलीय राजेन्द्र सिंह को 3597, आप के अश्वनी कुमार को 1400, बसपा के प्रकाश आंदटा को 520, राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी के नरेन्द्र सिंह को 209 मत मिले जबकि 413 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *