December 22, 2024

Multi Task Workers की Counseling 16 जून से

0

हमीरपुर / 06 जून / न्यू सुपर भारत

प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी भोरंज सुमन कुमारी ने बताया कि शिक्षा खंड भोरंज  में मल्टी टास्क भर्ती के लिए काउंसलिंग की तिथियां तय कर दी गई हैं।

16 जून को प्राथमिक पाठशाला तरकवाड़ी,भोरंज,भ्याड़,डुगरी मोड, बडिय़ाना, समीरपुर, मतलाना,कंजयान,ढो। 17 जून को  प्राथमिक पाठशाला भरेडी बाल, भरेडी कन्या, गरस्यान, जडोह,जोल, धमरोल,बडैहर। इसी प्रकार 18 जून को प्राथमिक पाठशाला यानवीं, अमरोह, कक्कड़, नगरोटा, लझियानी, मझौ, ठठवानी, खरवाड़ ,तथा 20 जून को प्राथमिक पाठशाला बडोह, धमरोला, कोट, महल, धनवीं, खुथडी,झरलोग, जाहू, जाहू खुर्द तथा 21 जून को प्राथमिक पाठशाला मुंडखर, समकरी, चाहब, झंडवीं, बेलग दा घाट, बाहनवीं,ककरोट, बजडोह, चम्बोह तथा 22 जून को प्राथमिक पाठशाला डाडू, मनोह, जमली प्लासी, जार बखोटा, बलोह।

 माध्यमिक पाठशाला बलोखर, लझियानी, नगरोटा, डाडू, दाड़ीं, गरस्यान, जौह, करहा। इसी प्रकार 23 जून को माध्यमिक पाठशाला झरलोग, जमली प्लासी, भ्याड, दिम्मि, जडोह, लगमनवी, खतरवाड़, लल्यार, जोल, भकेड़ा, जख्योल,ढो में मल्टी टास्क वर्करों की काउंसलिग होगी।

उन्होंने बताया कि प्रार्थी तय तिथि के अनुसार अपने मूल दस्तावेजों समेत सुबह 10 बजे खंड प्रांरभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पहुंचना सुनिश्चित करें। अन्यथा उनके आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *