Site icon NewSuperBharat

टौणी देवी सिविल अस्पताल में एम्स दिल्ली की टीम द्वारा 60 मिर्गी मरीजों की हुई काउंसिलिंग  

हमीरपुर / 06 फरवरी / रजनीश शर्मा /

सिविल अस्पताल टौणी देवी  में मिर्गी रोगियों के लिए विशेष  शिविर वीरवार को लगाया गया। इसमें एम्स दिल्ली की टीम द्वारा  रोगियों की काउंसिलिंग और जांच की गई ।  इस दौरान रोगियों को दवाईयां भी  वितरित की गई।

 बीएमओ  टौणी देवी डॉक्टर रमेश रत्तू ने बताया कि जिला में कुल 226 मिर्गी पेशेंट हैं जबकि  मेडिकल ब्लॉक टौणी देवी के तहत करीब 26 मिर्गी के पेशेंट हैं। एम्स दिल्ली से आई टीम के बारे में डॉ मयंक शर्मा ने बताया कि कुल 6 डॉक्टरों की टीम एम्स दिल्ली से टौणी देवी  सिविल अस्पताल आई है  जिसमें उनके समेत डॉ. ममता भूषण सिंह, डॉ. गगनदीप सिंह , डॉ. हेमंत तिवारी, डॉ. राहुलि रंजन और डॉ. नवीन शुक्ला शामिल है।

 डॉ. मयंक शर्मा ने बताया कि मिर्गी एक गंभीर बीमारी है तथा भागदौड़ की जिंदगी का स्ट्रेस इसका एक प्रमुख कारण हो सकता है। उन्होंने बताया कि जब भी किसी को मिर्गी का दौरा पड़े उसे खुली हवा में रखें, आसपास भीड़ न एकत्रित होने दें, मुंह पर बंधा कपड़ा हटा दें। उन्होंने कहा कि इस दौरान भ्रांतियों से बचें तथा सही इलाज करवाएं।

डॉ. मयंक ने बताया कि इस बारे में एक ई ऐप भी बनाई जा रही है जिससे रोगी घर बैठे डॉक्टर से संपर्क कर सकता है। डॉक्टर मयंक ने बताया कि टौणी देवी  में करीब 60 मिर्गी मरीज विभिन्न क्षेत्रों से काउंसिलिंग और इलाज के लिए पहुंचे।

Exit mobile version