Site icon NewSuperBharat

कला अध्यापक पदों की भर्ती के लिए काउन्सिलिंग 27 दिसम्बर से

सोलन / 09 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा विभाग सोलन द्वारा कला अध्यापकों के 22 पदों के लिए बैच आधार पर भर्ती के लिए जिला सोलन से सम्बन्धित उम्मीदवारों की काउन्सिलिंग 27 दिसम्बर, 2021 को आयोजित की जाएगी। अन्य जिलों के उम्मीदवारों के लिए काउन्सिलिंग 28 से 30 दिसम्बर, 2021 तक आयोजित की जाएगी। यह जानकारी उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा दीवान चंदेल ने आज यहां दी।

दीवान चंदेल ने कहा कि यह काउन्सिलिंग उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सोलन के कार्यालय में आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सोलन ज़िला के उम्मीदवारों के लिए काउन्सिलिंग 27 दिसम्बर, 2021 को आयोजित की जाएगी। 28 दिसम्बर, 2021 को बिलासपुर, सिरमौर तथा मण्डी तथा 29 दिसम्बर, 2021 को किन्नौर, शिमला, कांगड़ा तथा चम्बा ज़िलों के उम्मीदवारों के लिए काउन्सिलिंग आयोजित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि 30 दिसम्बर, 2021 को हमीरपुर, ऊना, कुल्लू तथा लाहौल-स्पीति ज़िला के उम्मीदवारों के लिए काउन्सिलिंग आयोजित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि काउन्सिलिंग के लिए सामान्य वर्ग के 09 पदांे के लिए वर्ष 2004 तक का बैच, अनुसूचित जाति वर्ग के 05 पदों के लिए वर्ष तक का 2005 बैच, अन्य पिछड़ा वर्ग के 04 पदों के लिए वर्ष 2010 तक का बैच, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 03 पदों के लिए वर्ष 2005 तक का बैच तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के 01 पद के लिए वर्ष 2005 तक का बैच निर्धारित किया गया है।  

दीवान चंदेल ने कि काउन्सिलिंग के लिए सोलन ज़िला के पात्र उम्मीदवारों को बुलावा पत्र प्रेषित किए जा रहे हैं। यदि किसी उम्मीदवार को बुलावा पत्र नहीं मिलता है तो वह कार्यालय की वैबसाईट  www.ddeesolan.tk  पर अपलोड की गई सूची को देख सकते हैं। यदि किसी उम्मीदवार का नाम रोजगार कार्यालय से छूट गया हो तो वह अपने नज़दीकी रोजगार कार्यालय से 20 दिसम्बर, 2021 तक अपना नाम इस कार्यालय को प्रेषित कर सकते हैं।

दीवान चंदेल ने कहा कि सभी उम्मीदवारों को काउन्सिलिंग के दिन सभी अर्हता एवं पात्रता पूर्ण करते हुए बायो डाटा प्रपत्र को भरकर लाना होगा। यह बायोडाटा प्रपत्र उपरोक्त वैबसाईट पर उपलब्ध है।

Exit mobile version