कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कोरोना टैस्ट को दिया जाएगा बढ़ावा – रोहित जम्वाल
नो मास्क नो सर्विस के नियम को कड़ाई से किया जाएगा लागू
बिलासपुर / 31 मार्च / न्यू सुपर भारत
कोविड-19 कोरोना वायरस का प्रभाव जिला में पुनः बढ़ रहा है जोकि एक चिंता का विषय है इसकी रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने अनिवार्य है ताकि इस महामारी के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। यह बात उपायुक्त रोहित जम्वाल ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बुलाई गई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन तत्परता से हर सम्भव प्रयास कर रहा है लेकिन इससे निपटने के लिए जन सहभागिता भी आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि हो रही इसलिए नो मास्क नो सर्विस के नियम को कड़ाई से लागू करना होगा। उन्होंने समस्त एसडीएम को निर्देश दिए कि व्यापार मण्डलों, दुकानदारों के साथ आवश्यक बैठकें करें और नो मास्क नो सर्विस के नियम को कड़ाई से लागू करवाएं।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि जिला में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कोरोना टैस्ट को अधिक से अधिक बढ़ाएं ताकि पाॅजिटिव आने पर उस व्यक्ति के सम्पर्क में आए व्यक्तियों पर भी नजर रखी जा सके।
उन्होंने कहा कि कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति की निगरानी रखने के लिए कंटेमेंट ज़ोन में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि समाज के बाकी लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके।
उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने समस्त एसडीएम को निर्देश दिए कि वे बीएमओ के साथ कोरोना के बारे में नियमित रूप से प्राथमिकता के आधार पर समीक्षा बैठकें आयोजित करें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा, सीएमओ डाॅ. प्रकाश दडोच, एसडीएम सदर रामेश्वर दास, घुमारवीं शशिपाल शर्मा, विकास शर्मा, सुभाष गौतम, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति अरविन्द वर्मा, जिला पंचायत अधिकारी शशिबाला, एम.एस. डाॅ. नरेन्द्र कुमार, एमओएच डाॅ. परविन्द्र के अतिरिक्त अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।