Site icon NewSuperBharat

कोरोना वायरस के संभावित खतरे से बचाव के लिए नालागढ़ उपमंडल में किया गया एक समिति का गठन

नालागढ़ / 24 फरवरी / न्यू सुपर भारत

कोरोना वायरस के संभावित खतरे से बचाव के लिए नालागढ़ उपमंडल में एक समिति का गठन किया गया है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नालागढ़ के प्रधानाचार्य जोगिंदर शर्मा की अध्यक्षता में गठित इस समिति द्वारा क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में कोविड-19 से बचाव से संबंधित नियमों एवं दिशानिर्देशों कि अनुपालना को सुनिश्चित किया जा रहा है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जोगिंदर शर्मा ने बताया कि समिति द्वारा 24 फरवरी 2021 को राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नालागढ़ तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला पंजैहरा का औचक निरीक्षण किया गया।

उन्हें बताया कि समिति द्वारा शिक्षण संस्थानों में छात्रों व अध्यापकों द्वारा मास्क का प्रयोग, व्यक्तिगत दूरी के अलावा सैनिटाइजर थर्मल स्कैनर की संपूर्ण व्यवस्था की जांच की जा रही है। जोगिंदर शर्मा ने बताया कि आज की जांच के दौरान दोनों विद्यालयों में कोविड-19 से संबंधित समूची व्यवस्था सही पाई गई। उन्होंने बताया कि शिक्षण संस्थानों में कोविड-19 के नियमों से संबंधित जांच प्रक्रिया भविष्य में निरंतर जारी रहेगी। जांच के दौरान अनुदेशक रविंद्र कुमार, उमेश कुमार तथा जितेंद्र सिंह जी मौजूद थे।

Exit mobile version