Site icon NewSuperBharat

मंडी में कोरोना टीकाकरण महाअभियान का दूसरा चरण आरंभ

-पहले दिन पुलिस व होमगार्ड के 800 कर्मियों को लगा कोरोना रोधी टीका

मंडी / 10 फरवरी / न्यू सुपर भारत

मंडी जिला में बुधवार को कोरोना टीकाकरण महाअभियान का दूसरा चरण आरंभ हो गया। दूसरे चरण के पहले दिन पुलिस व होमगार्ड के करीब 800 अधिकारियों-कर्मचारियों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया। बता दें, दूसरे चरण के तहत इस सप्ताह मंडी जिला में पुलिस, होम गार्ड, राजस्व व ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज व शहरी विकास विभाग के करीब 3 हजार अधिकारियों-कर्मचारियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।


जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि जिला में कोरोना टीकाकरण कार्य के दूसरे चरण में बुधवार और गुरुवार को पुलिस व होमगार्ड के कोरोना योद्धाओं का टीकाकरण किया जाएगा। शुक्रवार को राजस्व और शनिवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज व शहरी विकास विभाग के प्रथम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं को कोरोना रोधी टीका लगाया जाएगा।


डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि जिला में कोरोना टीकाकरण के पहले चरण में 10 हजार 950 कर्मियों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया है। इनमें स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े कर्मियों (जिसमें स्वास्थ्य महकमे के सभी कर्मियों के साथ साथ आयुष एवं प्राइवेट स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं) और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल हैं।



अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कोरोना रोधी टीका लगवा कर की दूसरे चरण की शुरूआत-कोरोना टीकाकरण महाअभियान के दूसरे चरण की शुरूआत करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा ने बुधवार को स्वयं आगे आकर कोरोना वैक्सीन लगवाई और अन्यों का हौंसला बढ़ाया। उन्होंने विजय स्कूल में बनाए गए टीकाकरण केंद्र में कोरोना वैक्सीन की डोज ली। उन्होंने लोगों से कोरोना वैक्सीन को लेकर आशंका और भ्रम से बचने की अपील की।

उनके अलावा डीएसपी जिला मुख्यालय करन गुलेरिया और डीएसपी बल्ह अनिल पटियाल सहित पुलिस व होम गार्डस के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी टीकाकरण केंद्र में कोरोना वैक्सीन की डोल ली।जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि पुलिस के बड़े अधिकारियों के आगे आकर वैक्सीन लगवाने से जिले भर के कर्मियों का मनोबल ऊंचा हुआ है। इससे कोरोना डोज लेने को अन्य कर्मचारियों का विश्वास और बढ़ेगा।

Exit mobile version