जिला स्थित 40 केन्द्रों में करीब 3000 अग्रिम पंक्ति के अधिकारियों व कर्मचारियों को लगाई गई वैक्सीन:-सिविल सर्जन ।
अम्बाला/08 फरवरी,2021/न्यू सुपर भारत
कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगाने का कार्य अनवरत रूप से जारी है। इसकी शुरूआत गत 16 जनवरी को शुरू हुई थी। आज सोमवार को जिला के 40 केन्द्रों में फ्रंट फुट पर डियुटी देने वाले करीब 3000 अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना से बचाव की वैक्सीन दी गई। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सीएमओ कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस, राजस्व, अर्बन लोकल बाडी,आशा वर्कर के साथ-साथ सफाई कर्मियों को भी वैक्सीन देने का काम किया गया।
जिला स्थित विभिन्न केन्द्रों में लगभग तीन हजार वैक्सीन लगाई गई। उन्होंने यह भी बताया कि वैक्सीन लगवाने वालों में काफी हौंसला नजर आया। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगाने का कार्य प्रात: 9 बजे से 5 बजे तक का है और यही समय सारिणी आगे भी जारी रहेगी।