चम्बा / 20 मई / न्यू सुपर भारत
जिला चम्बा के विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन कोरोना संक्रमित मरीजों की समस्याओं के समाधान को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्ण रूप से सक्रिय हो गया है। प्राधिकरण द्वारा न केवल उपचाराधीन मरीजों के साथ सीधा संपर्क किया जा रहा है बल्कि उन्हें तीन वक्त दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता पर भी विशेष नजर रखी जा रही है।
हाल ही में जिला कोविड अस्पताल चम्बा में निम्न गुणवत्ता का भोजन मिलने की शिकायतों का जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कड़ा संज्ञान लेते हुए भोजन आवंटन की प्रक्रिया में फेरबदल किया है। जिसके परिणामस्वरूप अब मरीजों को गुणवत्तायुक्त भोजन परोसा जा रहा है। अब मरीजों के लिए सुबह का नाश्ता होटल इरावती से जा रहा है और दोपहर का भोजन गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अर्जुन नगर की ओर से निशुल्क पहुंचाया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त प्राधिकरण की ओर से घर में आइसोलेट एवं अस्पतालों में उपचाराधीन मरीजों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 01899-226309 भी जारी किया गया है। कोई भी संक्रमित व्यक्ति किसी भी समय इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकता है। पंकज गुप्ता, सचिव जिला प्राधिकरण चम्बा ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों की सहायता के लिए प्राधिकरण हमेशा तत्पर है।
मरीजों से रोजाना स्वयं संपर्क करके फीडबैक लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज को किसी भी प्रकार की दिक्कत पेश आए तो वे निसंकोच होकर संपर्क करे। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा और उसकी समस्या का तत्परता से निदान किया जाएगा