कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जयदेव कुरगन सामाजिक एवं सांस्कृतिक कलामचं के कलाकारों ने लोगों को किया जागरूक
शिमला / 19 जून / न्यू सुपर भारत
कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जयदेव कुरगन सामाजिक एवं सांस्कृतिक कलामचं के कलाकारों ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र के किंगल, बिथल, सेंज और नीरथ क्षेत्र में लोगों को जागरूक किया । उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव और इसके फैलाव को रोकने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई सलाहों व मानकों को अपनाने के प्रति भी जागरूक किया।
कलाकारों ने जगह-जगह घूम कर लोक नाट्य करयाला के माध्यम से लोगों से अपील की कि प्रदेश सरकार जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अवश्य पालन करें तथा कोरोना से बचने के लिए बार-बार हाथ धोते रहे या फिर सैनेटाइजर का प्रयोग करते रहंे,
सामाजिक दूरी बनाएं रखें, आवश्यकता होने पर ही बाहर आएं, सार्वजनिक स्थलों पर अधिक भीड़ न जुटाएं, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचे, शादियों/ब्याहों में अधिकतक 20 लोगों की सीमा का पालन करें, किसी भी व्यक्ति में खांसी, जुखाम, बुखार के लक्षण हो तो तुरन्त नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में कोविड जांच करवाएं, इन्हें सन्देशों के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया ।
स्थानीय लोगों तथा जन प्रतिनिधियों ने प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए फोक मीडिया के माध्यम से किए जा रहे प्रचार-प्रसार की सराहना की और संदेश देने के इस माध्यम को अति उत्तम बताया। उन्होंने कहा कि इस माध्यम से यदि संदेश गांव-गांव तक पहुंचेगा तो लोग कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए अपनाएं जाने वाले तरीकों के प्रति जागरूक होंगे।
जागरूकता अभियान के दौरान स्थानीय लोगों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत तैयार की गई होम आइसोलेशन की स्वंय सहायता पुस्तिका का वितरण भी किया गया ।
जागरूकता का यह अभियान जिला शिमला के हर विधानसभा क्षेत्र में निरंतर जारी रहेगा।