चंबा / 04 जून / न्यू सुपर भारत
सूचना एवं जन संपर्क विभाग के तत्वावधान में चलाये जा रहे विशेष कोरोना जागरूकता अभियान के तहत लोकनाट्य दल चंबा रंगदर्शन, प्रिया म्यूजिकल ग्रुप, युवा किसान मंच टिकरी, आर्यन कला मंच व सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों द्वारा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर कोरोना वायरस संक्रमण से एहतियातन जानकारी और जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक और आपसी बातचीत के माध्यम से बचाव संदेश और टीकाकरण के लिये प्रोत्साहित करने का कार्य किया जा रहा है।
कलाकार कोरोना महामारी के विरूद्ध जारी इस लड़ाई में लोगों को जागरूक कर सामाजिक दायित्वों का बखूवी निर्वहन कर रहे हैं। आज चंबा शहर के लगते मोहल्ले सुल्तानपुर,माई का बाग और बालू के अलावा ग्राम पंचायत जांगी,गागला,उदयपुर पुखरी,हामल,घघरोटा और डूला के विभिन्न गांव के लोगों को कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बचाव एवं सुरक्षा उपायों पर जागरूक किया।
इस अवसर पर कोरोना वायरस प्रतीकात्मक स्वरूप धारण कर एक लोक कलाकार ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि ” मैं कोरोना वायरस हूं, बेहद ही खतरनाक हूं ” मेरी चपेट में आने से व्यक्ति कि मृत्यु तक हो सकती है। मैं लाखों जीवन लील चुका हूं जैसे बोल बोलकर लोगों को जीवन का महत्व समझाया। कलाकारों के दल ने लोगों से आग्रह किया है कि कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी है और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
मास्क नहीं पहनोगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करोगे तो हो सकता है कोरोना। उनके द्वारा शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को समझाया जा रहा है कि कोरोना को हमें गंभीरता से लेना है। इस वायरस से स्वयं और अपने प्रियजनों को सुरक्षित रखें। बेहद जरूरी काम होने पर ही घरों से निकलें पर ध्यान रखें। जब भी बाहर जाएं तो मास्क पहन कर ही जाएं।
बार-बार अपने हाथों को साबुन अथवा सैनिटाइजर से साफ करें और शारीरिक दूरी के नियम का पालन करे। सार्वजनिक स्थानों पर बेवजह किसी भी वस्तु को छूने से परहेज करें। बुखार, खांसी-जुकाम आदि के लक्षण आने पर अपनी मर्जी से दवा न खाकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना टेस्ट करवाएं।संक्रमण को छुपाए नहीं बल्कि तुरंत स्वास्थ्य जांच करवाकर अपनी व परिवार को सुरक्षित रखें ।