Site icon NewSuperBharat

कोरोना संबंधी नियमों और सावधानियों की अनुपालना सुनिश्चित करें अधिकारी

बिलासपुर / 11 जुलाई / न्यू सुपर भारत

कोविड-19 के संबंध में 7 जुलाई को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने तथा सभी आवश्यक प्रबंधों की समीक्षा के लिए उपायुक्त पंकज राय ने शनिवार देर शाम यहां बचत भवन में जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में कोविड-19 से संबंधित सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।


  इस अवसर पर उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि पिछले कुछ हफ्तों से जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी कमी आई है, लेकिन इस वैश्विक महामारी का खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है। इसलिए कोरोना संबंधी सभी नियमों और सावधानियों की अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित की जानी चाहिए। पंकज राय ने कहा कि सरकार ने कोरोना कफ्र्यू में कई रियायतें दी हैं, लेकिन कोरोना नियंत्रण के लिए अनुरूप व्यवहार अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों, कार्यस्थलों और कार्यालयों में मास्क के प्रयोग, हाथों की स्वच्छता और आपस में पर्याप्त दूरी जैसी सावधानियों को सख्ती से लागू करें। इनमें कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर पूरी तैयारी रखें तथा किसी भी तरह की आपात परिस्थिति से निपटने के प्रबंध करें। अगर कहीं पर संसाधनों की कमी है तो तुरंत जिला प्रशासन को अवगत करवाएं। उपायुक्त ने कहा कि जिला में सैंपलिंग-टैस्टिंग पर विशेष जोर दें, ताकि संक्रमण के मामलों का तुरंत पता चल सके और संक्रमित लोगों को आइसोलेट किया जा सके।

उपायुक्त ने कहा कि कहीं पर भी पाॅजीटिव मामला सामने आने पर संबंधित एसडीएम तुरंत उस मकान या भवन को मिनी कंटेनमेंट जोन घोषित करें और बीएमओ पांच दिन के भीतर संक्रमित लोगों के प्राथमिक संपर्क मंे आए सभी लोगों की टैस्टिंग सुनिश्चित करें।

घरों में आइसोलेट किए गए मरीजों से नियमित रूप से संपर्क किया जाना चाहिए तथा उनके स्वास्थ्य मानकों पर नियमित रूप से निगरानी रखी जानी चाहिए। इसके लिए संबंधित अधिकारियों और फील्ड में तैनात कर्मचारियों की जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी। पंकज राय ने कहा कि एसडीएम, बीएमओ, बीडीओ और अन्य संबंधित अधिकारी कोरोना प्रभावित क्षेत्रों का नियमित रूप से दौरा करें तथा संक्रमितों से स्वयं भी संपर्क करें। बैठक में वैक्सीनेशन अभियान की भी समीक्षा की गई।


  उपायुक्त ने कहा कि बाजारों में भीड़ को नियंत्रित करने और सभी सार्वजनिक स्थलों पर मास्क के प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए भी अधिकारी-कर्मचारी सख्ती बरतें। इसके लिए व्यापार मंडल और स्थानीय निकायों के पदाधिकारियों का भी सहयोग लें। बैठक में कोविड-19 से संबंधित अन्य प्रबंधों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अधिकारी, पुलिस अधिकारी, एसडीएम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बीडीओ और अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version