November 25, 2024

कोरोना संक्रमण चक्र को तोड़ने में हर नागरिक निभाए गंभीरता से जिम्मेवारी : डीसी

0

 झज्जर / 21 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

झज्जर जिला में कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। कोरोना संक्रमण चक्र को तोड़ने में अब हर नागरिक को अपनी जिम्मेदारी का निवर्हन गंभीरता से करते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा का संकल्प लेना होगा। यह बात डीसी जितेंद्र कुमार ने कही। सरकार की ओर से कोरोना से बचाव के मद्देनजर जारी गाइडलाइन बारे आमजन को प्रेरित करते हुए उन्होंने नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए कहा।

उन्होंने अपील की है कि केवल आवश्यक कार्य से ही लोग अपने घर से बाहर निकलें। घर पर रहकर कोरोना संक्रमण चक्र को तोड़ने में आमजन अपनी भागीदारी निभाएं।   डीसी जितेंद्र कुमार ने जिला में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत व्यापारी संगठनों का आह्वान किया कि वे स्वेच्छा से बाजार में निर्धारित नियमों की पालना करवाना सुनिश्चित करें ताकि कोरोना संक्रमण फैलाव पर काबू पाया जा सके।

उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति की जिंदगी अमूल्य है ऐसे में हमें स्वयं के साथ-साथ समाज के प्रति भी अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन प्रभावी रूप से करना होगा। उन्होंने कहा कि दुकानदार अपनी दुकानों पर आने वाले ग्राहकों को कोविड-19 से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक करें तथा स्वयं भी कोरोना से बचाव के उपाय हेतु निर्धारित किए गए प्रोटोकॉल का पालन करें। 

डीसी ने कहा कि जिस प्रकार झज्जर जिला वासियों ने कोरोना के पहले फेज में धैर्य का परिचय देते हुए कोरोना से दूरी बनाने में सजगता बरती थी ठीक उसी प्रकार कोरोना इस दूसरी लहर में एक बार फिर सभी को कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव में स्वयं जिम्मेवारी निभाते हुए आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि एक दूसरे से उचित शारीरिक दूरी बनाकर रखें और मास्क का उपयोग अवश्य करें। नियमों की अवहेलना करने वालों पर प्रशासन की पारखी नजर भी है।

 नाइट कर्फ्यू की दृढ़ता से पालना हो रही है :  जिलाधीश जितेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार की ओर से नाइट कर्फ्यू प्रदेशभर में लगाया गया है, ऐसे में झज्जर जिला में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू की दृढ़ता से पालना सुनिश्चित की जा रही है। सरकार द्वारा आम जनता की सुरक्षा के लिए हिदायत व मानक संचालन प्रक्रिया जारी की गई है। कोविड-19 के संभावित खतरे के बारे में प्रधानमंत्री, प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा जिला प्रशासन द्वारा समय अनुसार लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।

 झज्जर जिला में सैनेटाइजर प्रक्रिया निरंतर जारी :  डीसी जितेंद्र कुमार ने कहा कि झज्जर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों को निरंतर सैनिटाइजर करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। शहरी निकाय के माध्यम से जिला के सरकारी कार्यालयों सहित मुख्य बाजार व अन्य सार्वजनिक स्थलों को सैनिटाइज किया जा रहा है ताकि कोरोना संक्रमण किसी भी रूप से न फैल पाए। 

स्कूल में ग्रीष्म अवकाश 31 मई तक :  डीसी जितेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सरकारी व निजी विद्यालयों में 22 अप्रैल से 31 मई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की गई है। झज्जर जिला प्रशासन की ओर से सरकार के आदेश की अनुपालना सुदृढ़ ढंग से करवाने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *